एस.ई.सी.आर ने कोविड से जंग में 111 कोचों को हॉस्पिटल के रूप में किया तैयार.. 888 बेड तैयार अब तक एक भी उपयोग में नहीं..

प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है.. हालात ऐसे हैं कि कोविड सेंटर्स फुल हो गए हैं, बेड की भारी कमी से प्रदेश जूझ रहा है.. लेकिन इसके बाद भी रेलवे के तैयार कोविड कोचों का डिमांड सरकार से अब तक नहीं आया है.. बीते 3 माह से सैकड़ों कोविड कोच बिना उपयोग खड़े हुए हैं.. दरअसल, रेलवे ने केंद्र के निर्देश पर एस.ई.सी.आर ने 111 कोचों को खास तौर पर कोविड-19 हॉस्पीटल के रूप में तब्दील किया है.. जिसमें 55 कोच बिलासपुर और 56 कोच रायपुर के लिए तैयार किये गए हैं.. इसमें एक कोच में 8 बेड के लिहाज से करीब 888 बेड तैयार हैं.. लेकिन अब तक इन कोचों का उपयोग शुरू नहीं हुआ है.. बीते तीन महीने से बिना किसी उपयोग के कोविड कोच स्टेशनों में खड़े हुए हैं..

रेलवे अधिकारियों की माने तो उनके कोविड कोच सेवा देने के लिए तैयार हैं, लेकिन सरकार से ही अब तक इसका कोई डिमाण्ड नहीं आया है.. जिसके कारण इसे शुरू नहीं किया जा सका है.. इधर शहर में स्थिति ऐसी है, कि सभी कोविड सेंटर्स फुल हैं, एक्टिव मरीजों की संख्या 1 हज़ार के पार चली गयी है.. मरीजों को रखने की जगह नहीं है, निजी अस्पतालों को कोविड सेंटर्स के तौर पर तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं.. लेकिन पहले से तैयार कोविड कोचों का उपयोग नहीं किया जा रहा है..

Related Articles

Back to top button