
बिलासपुर में सोनकर खटीक प्रीमियर लीग की ट्रॉफी का हुआ अनावरण….टीम ऑक्शन के दौरान प्रेस क्लब की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का हुआ सम्मान…..
बिलासपुर–शहर में खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही सोनकर खटीक प्रीमियर लीग (SKPL) का भव्य शुभारंभ ट्रॉफी अनावरण के साथ किया गया। इस अवसर पर टीम ऑक्शन कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया, जिसमें बिलासपुर प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित कार्यकारिणी अध्यक्ष अजीत मिश्रा, उपाध्यक्ष विजय क्रांति तिवारी, सचिव संदीप करिहार, कोषाध्यक्ष किशोर सिंह, सह-सचिव हरिकिशन गंगवानी को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम के दौरान आयोजकों ने प्रेस क्लब की नई कार्यकारिणी का पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया।
आयोजकों ने कहा कि मीडिया समाज और खेल दोनों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, ऐसे में प्रेस क्लब का सहयोग आयोजन को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा। वहीं अध्यक्ष अजित मिश्रा ने कहा कि समाज के द्वारा खेल प्रतियोगिता का आयोजन आपसी भाईचारे और सकारात्मक सोच को बढ़ावा देने वाला सराहनीय कदम है। इससे युवाओं में एकता और अनुशासन की भावना मजबूत होती है, आयोजकों ने जानकारी दी कि क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 29 जनवरी से 7 फरवरी तक किया जाएगा। प्रतियोगिता में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी, जिनके बीच रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे। प्रत्येक टीम के लिए 15 खिलाड़ियों का चयन ऑक्शन प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा। टूर्नामेंट को और भी आकर्षक बनाने के लिए इनामी राशि की भी घोषणा की गई है।
प्रतियोगिता की विजेता टीम को 77,777 रुपये, जबकि उपविजेता टीम को 55,555 रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी.. आयोजकों ने बताया कि सोनकर खटीक प्रीमियर लीग से स्थानीय खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा अवसर मिलेगा और खेल भावना को बढ़ावा मिलेगा। कार्यक्रम में खेल प्रेमियों, आयोजक समिति के सदस्य ऋषभ पानिकर संजय पानिकर आशीष गोयल नवीन गोयल शिव गोरख सत्यजीत सोनकर विक्की बोले और गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।



