
कस्तूरबा नगर हत्याकांड मामले में एसपी की सख्त कार्यवाही,लापरवाह एएसआई सस्पेंड
सिविल लाइन थाना क्षेत्र में हुई हत्या के मामले में बिलासपुर एसपी ने सख्त कार्रवाई करते हुए लापरवाही बरतने वाले एएसआई को निलंबित कर दिया है। वहीं टीआई सिविल लाइन थाना प्रभारी शनिप रात्रे को कारण बताओ नोटिस थमा कर जवाब मांगा है। बता दे कि विगत 13 नवंबर को कस्तूरबा नगर में रोशन यादव की फिरोज खान और उसके साथियों के ने हत्या कर दी थी और जांच में यह बात सामने आई थी कि 2 दिन पहले मृतक रोशन यादव द्वारा थाना सिविल लाइन में फिरोज खान के विरुद्ध गाली गलौज और धमकी की शिकायत दर्ज कराई गई थी,लेकिन एएसआई शांतिलाल टोप्पो ने लापरवाही बरतते हुए मामले को गंभीरता से नहीं लिया। जिसके बाद आरोपियों ने 2 दिन बाद ही रोशन यादव की हत्या कर दी थी।पूरे मामले में पुलिस की कार्यशैली को लेकर जनप्रतिनिधि समेत शहर के लोगों ने संशय जाहिर किया था, अब पूरे मामले में कड़ा रुख अख्तियार करते हुए बिलासपुर एसपी प्रशांत कुमार अग्रवाल ने एएसआई तोपों को निलंबित करते हुए टीआई शनिप रात्रे को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।




