एसएसपी हुए सख्त…..लापरवाह थानेदार विवेक पांडे लाइन हाज़िर……एएसआई गजेन्द्र शर्मा निलंबित…देवेश राठौर को मिली कोतवाली की जिम्मेदारी…..

बिलासपुर–कानून व्यवस्था को लेकर जिले के तेज तर्रार एसएसपी रजनेश सिंह अब फिर से एक्शन मोड में नजर आए।कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत चाकूबाजी में युवक की मौत के मामले में एसएसपी रजनेश सिंह थाना सिटी कोतवाली पहुंचकर गंभीरता के साथ पूरे मामले के घटनाक्रम से अवगत हुए और उन्होंने सख्त रुख अपनाते हुए बेहतर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कोतवाली थाना प्रभारी और एएसआई पर गाज गिराते हुए लाइन अटैच और निलंबन की कार्रवाई कर अपने अधीनस्थ पुलिस कर्मियों को यह संदेश दिए कि कानून व्यवस्था और कर्तव्य के प्रति लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।एसएसपी के इस सख्त रुख के बाद पूरे पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।आपको बताते चले कि दिनांक 5/8/25 को मृतक दीपक साहू रात्रि में थाना सिटी कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराया रात्रि अधिकारी सहायक उपनिरीक्षक गजेंद्र शर्मा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कर एमएलसी कराया गया।

लेकिन उसपर किसी प्रकार की कार्रवाई नही किया गया। जिसके परिणाम स्वरूप दिनांक 8/8/25 को अनावेदक द्वारा रिपोर्ट करता दीपक साहू की हत्या कर दिया गया। जो कि सहायक उपनिरीक्षक गजेंद्र शर्मा द्वारा अपने कर्तव्य के प्रति घोर अनुशासनहीनता का परिचय देने के कारण उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर रक्षित केंद्र अटैच किया गया तथा थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक पाण्डेय को अपने अधीनस्थ स्टाफ पर नियंत्रण न रख पाने के करण लाइन अटैच कर दिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर ने स्पष्ट संदेश दिया है कि कोई भी अधिकारी/कर्मचारी अगर अपने पदीय कर्तव्यों के प्रति उदासीनता करता है तो तत्काल उसके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button