प्रहार–दो मोटरसाइकिल चोर चढ़े पुलिस के हत्थे….कोतवाली पुलिस की कार्रवाई….

बिलासपुर–चोरी के मामले में सीटी कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो मोटरसाइकिल चोरों को पकड़ने में सफलता पाई है।जहां इन आरोपियो को गिरफ्तार कर हिरासत में लेकर इनके पास से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद कर जप्त किया गया।सिटी कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी सुमीत कुमार यादव पिता स्व. राम रतन यादव उम्र 24 वर्ष निवासी मगरपारा चौक यादव गली थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर ने दिनांक04.01.24 थाना सिटी कोतवली में रिपोर्ट दर्ज कराया कि सिम्स अस्पताल बिलासपुर से प्रार्थी की मोटर पल्सर क्रमांक-CG10 / BK5402 किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया है प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में अप.क्र. – 10 / 24 धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। मुखबीर की सूचना के आधार पर दबिश देकर आरोपी राहुल यादव एवं हरीश मरकाम को गोंडपारा से अभिरक्षा में लेकर पुछताछ किया गया जो प्रकरण की मशरूका मोटर सायकल पल्सर एक वर्ष पूर्व के चोरी करना जिसे हरीश मरकाम द्वारा उपयोग करना एवं एवं अन्य मोटर एचएफ डीलक्स क्रमांक – AP09/CA9774 को मुंगेली नाका संजय तरूण पुषकर बाजयपी मैदान से दिनांक 12.02.25 को चोरी करना जिसे आरोपी राहुल यादव के द्वारा उपयोग करना बताया गया आरोपियों के मेमोरेण्डम के आधार पर आरोपियों से जप्ती कार्रवाई की गई।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक थाना प्रभारी विवेक कुमार पाण्डेय, सउनि गजेन्द्र शर्मा, प्रआर कृष्ण कुमार हमराह स्टॉफ आर. टंकेश साहू, धनेश के विशेष योगदान रहा है ।

Related Articles

Back to top button