नगर विधायक और पुलिस से हुए विवाद के बाद सुर्खियों में तैय्यब

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलने से रोकने पर ब्लाक अध्यक्ष तैयब हुसैन और पुलिस के एक अधिकारी के बीच जमकर विवाद हुआ । दरसल पूर्व कांग्रेसी पार्षद तैयब हुसैन मुख्यमंत्री से मिलने न्यू सर्किट हाउस के अंदर जाना चाहते है। लेकिन गेट में तैनात पुलिस के अधिकारी ने सुरक्षा मद्देनजर ब्लाक। अध्यक्ष को अंदर जाने से रोक दिया पूर्व पार्षद से इसी बात को लेकर जमकर बवाल हो गया स्तिथि बिगड़ते देख सीनियर पुलिस अधिकारी ने हस्ताक्षेप कर किसी तरह से मामले को शांत करवाया अभी ये विवाद शांत हुआ नही था कि कांग्रेश के गुटबाजी फिर सामने आई इस बार विवाद और विधायक शैलेश और तैयब के बीच हुआ।
बिलासपुर के नए सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात करने पहुँचे विधायक शैलेश पांडे और ब्लाक अध्यक्ष तैयब हुसैन के बीच विवाद हो गया। दरसल ब्लॉक अध्यक्ष बनने पर तैयब हुसैन सब से मुलाकात कर रहे थे। लेकिन जब वो बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे के करीब पहुँचे तो विधायक पांडे ने बधाई देने की जगह तैयब को कह दिया कि मैं तो चाहता ही नही था कि तुम दुबारा ब्लॉक अध्यक्ष बनो इसी बात पर विधायक शैलेश पांडे और ब्लॉक अध्यक्ष तैयब हुसैन के बीच जमकर विवाद हुआ। ज्ञात हो कि सीएम बघेल नए सर्किट हाउस के बन्द कमरे में मीटिंग ले रहे है। वही बाहर विधायक और ब्लॉक अध्यक्ष के बीच विवाद होता रहा। मालूम हो कि इससे पहले भी कई बार विधायक शैलेश पांडे और तैयब हुसैन के बीच कई बार विवाद हो चुका है लेकिन मुख्यमंत्री के दौरे के बीच उनसे मिलने पहुचे विधायक और ब्लॉक अध्यक्ष का विवाद वहाँ उपस्थित कांग्रेसियों के बीच चर्चा का विषय बना रहा।

Related Articles

Back to top button