शासकीय काम बता कर अवैध उत्खनन को तहसीलदार ने कराया बन्द,जेसीबी मशीन और रेत को किया जब्त

देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट

जांजगीर चांपा जिले के हसौद के सोननदी में स्टाप डेम निर्माण का काम चल रहा है जिससे क्षेत्र के लोगों को पानी की समस्याओं से निजात मिल सके वैसे तो इस निर्माण का उद्देश्य सोननदी को बेहतर बनाने के लिए किया जा रहा है।

लेकिन संबंधित ठेकेदार द्वारा नदी को बर्बाद करने मे कोई कसर नही छोड़ा जा रहा है।निर्माण कार्य के लिए रेत रॉयल्टी से खरीदने के बजाय जेसीबी लगवा कर सोननदी से ही जगह जगह अवैध खनन करके रेत डंप किया जा रहा है।हसौद से गुजरने वाली इस नदी पर जहा पर डेम का निर्माण हो रहा है।

आज भी क्षेत्र के बहुत से लोगों द्वारा वहा नहाने का उपयोग किया जाता है जिससे इस तरह बड़े बड़े गड्ढे करके रेत निकालने से हादसा होने का भी खतरा बढ़ रहा है कुछ माह पूर्व ही ऐसे ही एक गड्ढे मे डूबने से एक युवक की मृत्यु भी हो चुकी है । जब संबंधित मुंशी से इस मामले पर बात करने की कोशिश की गई तो शासकीय काम है कह कर टालने की कोशिश की गई , परन्तु इस मामले की जानकारी जब हसौद तहसीलदार कमल किशोर पाटनवर को हुई तो उनके द्वारा तत्काल मौके पर जा कर जांच किया गया जिसमें वहां उपस्थित मुंशी ने किसी प्रकार की रेत खनन की अनुमति नही होने की बात कही जिस पर उपयोग किए जा रहे जेसीबी एवम करीब 100 ट्रैक्टर डंप किए गए रेत को तहसीलदार द्वारा जब्त किया गया है।

Related Articles

Back to top button