होलिका दहन में झोपड़ी को जलाने वाले फरार आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

बिलासपुर- होलिका दहन की रात में खेत में बनी झोपड़ी को जलाने वाले फरार दो आरोपियों को सकरी पुलिस ने पकड़ने सफलता पाई है।सकरी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी विद्यानंद लहरें पिता बुधराम लहरें उम्र 42 साल निवासी ग्राम लोखंडी ने 18 मार्च को रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना दिनांक 17 मार्च की रात्रि 23:00 बजे से 18 मार्च के रात्रि 12:00 के मध्य अर्जुन पटेल एवं सागर केवट निवासी लोखंडी द्वारा प्रार्थी को अश्लील गाली गुप्तार कर जान से मारने की धमकी देते खेत के मेड़ में बने झोपड़ी को जला दिए।जिससे उसमें रखा सामान पूरी तरह झोपड़ी सहित जल गया तथा खेत में चने को उखाड़ नुकसान पहुंचाए हैं।

प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।इस दौरान आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी किंतु घटना दिनांक से आज दिनांक तक आरोपी फरार थे । मुखबिर से सूचना मिला कि आरोपी अपने अपने सकुनत में उपस्थित है कि सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। सकरी पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा गया एवं पूछताछ करने पर घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपी अर्जुन पटेल द्वारा घटना में प्रयुक्त माचिस का डिब्बा पेश करने पर समक्ष गवान मुताबिक जब्ती पत्रक में जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया एवं आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

Related Articles

Back to top button