नशे के खिलाफ सिविल लाइन पुलिस ने दो अलग अलग मामले में दो लोगो को किया गिरिफ्तार

बिलासपुर–नशे के खिलाफ सिविल लाइन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए।दो मामले में सफलता पाई है। सिविल लाइन पुलिस ने मेडिकल नशा और अवैध रूप से शराब को जप्त करते हुए दो लोगो को गिरिफ्तार किया है।

सिविल लाइन पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जरहाभाठा के मिनी बस्ती में एक युवक के द्वारा नशे के लिए प्रतिबंधित इंजेक्सन और एंपुल को बेच रहा उसकी सूचना मिली इस सूचना पर सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंच कर आरोपी दीपक खाण्डेकर ऊर्फ विक्की पिता मकसूदन खांडेकर 26 साल कोसले किराना स्टोर पास, मिनिबस्ति, जरहाभाठा के पास रेक्सोजैसिक एमपुल,(16 नग )बुप्रेनोरफीन इंजेक्शन
आईयु परिने बुप्रेनोर्फन(38 नग )कुल 108 gm बरामद कर जप्त किया जिसका बाजार मूल्य 1500 रूपए बताया जा रहा है।आरोपी को नशे के समान के साथ गिरिफ्तार कर हिरासत में ले लिया गया।

वही सिविल लाइन पुलिस ने ड्राई डे पर अवैध रूप से शराब बेचते हुए एक आरोपी को गिरिफ्तार किया है।जिसके पास से देशी शराब और नगद रकम बरामद कर जप्त किया गया।सिविल पुलिस को सूचना मिली की 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर शहर के शराब भट्टी बंद होने के कारण मुखबिर से सूचना मिला की मंगला धुरी पारा में नदी किनारे एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब का बिक्री कर रहा है।

सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा कर कारवाई हेतु मौके पर पहुंचकर एक व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़े जो पूछताछ पर अपना नाम जगदीश गोंड पिता परदेसी राम गोंड उम्र 37 साल निवासी धुरी पारा मंगला का रहने वाला बताया जिसके कब्जे से एक प्लास्टिक की बोरी में रखा देशी प्लेन मदिरा 52 पाव सील बंद तथा बिक्री रकम 1300 रुपया जप्त कर कब्जा पुलिस लिया,आरोपी को पूर्व में भी अवैध रूप से शराब बिक्री में विधिवत कार्रवाई कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया था।
संपूर्ण कार्य में निरीक्षक परिवेश तिवारी,प्रधान आरक्षक नरेंद्र डिक्सेना , राजेश नारंग ,देवेंद्र दुबे, विकास यादव का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button