मारपीट का फरार आदतन आरोपी को पुलिस ने किया गिरिफ्तार

बिलासपुर–बिलासपुर की सरकंडा पुलिस ने पुराने मामले का निकाल करते हुए फरार आरोपियों की धरपकड़ की मुहिम चलाते हुए अपने थाना क्षेत्र के एक आदतन गुंडा बदमाश को पकड़ने में सफलता पाई है।जो एक मामले में लम्बे समय से फरार चल रहा था।

आरोपी को सरकण्डा पुलिस ने गिरिफ्तार कर हिरासत में ले लिया।सरकंडा पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार 01.11.2022 को प्रार्थी रामलाल कोशले पिता जंगलदास उम्र 40 वर्ष निवासी अमरैया चौक चिंगराजपारा सरकण्डा ने आरोपी बाबू ईरानी उर्फ अशरफ अली के विरूद्ध शराब पीने के लिए पैसों की मांग कर पैसा नहीं देने पर अश्लील गाली गलौच कर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते भाग जाने की रिपोर्ट दर्ज कराया था, जिस पर अपराध सदर कायम कर आरोपी की पता तलाश किया जा रहा था।आरोपी फरार चल रहा था। कि पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह (भापुसे) द्वारा जिले में कानून व्यवस्था सुगम बनाये रखने हेतु क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग एवं गस्त करने तथा फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने निर्देशित किए हैं जिसके परिपालन में बदमाशों की चेंकिंग एवं आरोपी पतासाजी दौरान प्रकरण के फरार आरोपी अशरफ अली उर्फ बाबू ईरानी पिता कैप्टन अली उम्र 26 वर्ष निवासी ईरानी मोहल्ला चांटीडीह को मोहल्ले में होने की सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर बिलासपुर राजेन्द्र जायसवाल एवं सी. एस. पी. (सरकंडा) पूजा कुमार को अवगत कराया जाकर उनके मार्ग दर्शन एवं दिशा निर्देशन में आरोपी अशरफ अली उर्फ बाबू ईरानी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी फैजुल होदा शाह, प्र. आर. प्रमोद सिंह, म.प्र. संगीता नेताम, आरक्षक मिथलेश सोनी, सोनू पाल, विवेक राय, राहुल सिंह का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button