शराब भट्टी हत्याकांड का संदेही आरोपी ने घर घुसकर धारदार हथियार से किया नशेड़ी पर जानलेवा हमला……आरोपी का घटना के बाद भागने का आया सिसिटिवी वीडियो सामने

बिलासपुर –छत्तीसगढ़ की न्यायधानी में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है।आए दिन शहर में एक बड़ी वारदात सामने आ रही है।लूट चोरी हत्या चाकू बाजी जैसे कई संगीन अपराध आम हो चले है।शनिवार को घर में घुसकर हत्या का संदेही युवक धारदार हथियार से नशेड़ी युवक पर जानलेवा हमला की घटना सामने आती है।वही इस घटना के बाद आरोपी का मौके से जाने का एक सीसी टीवी फुटेज भी सामने आया है।जहां पर आरोपी युवक घटना को अंजाम देकर बड़ी आसानी से जाते हुए दिख रहा है।ऐसा बताया जा रहा की  पिछले महीने 25 अगस्त की रात तकरीबन 11 बजे पुराना बस स्टैंड में राहुल सिह चौहान निवासी नारियल कोठी दयालबंद पर अज्ञात युवक ने शराब की बॉटल से हमला कर मौत के घाट उतार दिया और मौके से फरार हो गया था।जिसके बाद पुलिस के आला अधिकारियों ने घटना स्थल पर आकर निरीक्षण भी किया,फिर भी हत्याकांड को आज तक पंद्रह  दिन से ज्यादा बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ अब भी खाली है।वही पुलिस सूत्रों की माने तो हत्याकाण्ड के बाद पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी की पहचान भी कर ली है, लेकिन हत्याकांड के आरोपी तक पहुच पाने में नाकाम दिख रही है।


संदेही आरोपी के दहशत में पूरा क्षेत्र
बीते शानिवार की रात तकरीबन 11:30 से 12 बजे के बीच सरकण्डा थाना क्षेत्र के चिंगराजपारा अमरैय्या चौक के पास किराए के मकान में रहने वाले अभिषेक सिंह उम्र 46 वर्ष उर्फ गोलू पर हत्याकांड का संदेही आरोपी दीपक सिंह उर्फ बाबा ने घर में घुसकर शराब पीने के लिए पैसे की मांग की पैसा नही देने पर युवक पर किसी धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।

और मौके से फरार हो पाता की वही पड़ोस में रहने वाले युवक राजा खान उसे रोकने का प्रयास कर रहे थे की उन पर भी संदेही आरोपी ने धारदार हथियार से हमला कर दिया था।जिससे राजा खान के हाथ में चोट लगी।

इस घटना के सामने आने के बाद से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।जिस तरह घटना सामने आ रही है।आरोपी खुले आम घूम कर कभी भी किसी भी समय बड़ी घटना को अंजाम देने में नही चूक रहे है।वही पुलिस भी आरोपी तक की शिनाख्त कर ली लेकिन उस पहुंचने में कामयाब नही हो पाई।


बिलासपुर पुलिस हुई सुस्त

शनिवार की देर रात को अमरईया चौक में बस स्टेंड हत्याकांड के संदेही आरोपी को पकड़ने के लिए लगातार इस पूरे क्षेत्र में एंटी सायबर क्राइम यूनिट के जवान और थाना तारबाहर की पुलिस टीम लगातार अपनी मौजूदगी दर्ज कर आरोपी को पकड़ने में लगे है।संदेही आरोपी को एक दो दिन पहले इसी क्षेत्र में देखा गया था,और उसे पकड़ने के लिए टीम उसके पीछे भी गई।लेकिन उसे पकड़ने में नाकाम रही।पुलिस उसको पकड़ पाती वह नदी किनारे नाले में खुद कर भाग गया।जबकि वह जानता है।पुलिस उसके पीछे लगी है उसके बाद वह इस क्षेत्र बेखौफ घूम रहा है।पुलिस टीम की मुस्तैदी के बाद भी उनकी नजरों से बचकर उसने इतनी बड़ी घटना को अंजाम दे दिया।घटना के सामने आने के बाद पुलिस की कार्यशैली को लेकर कई सवालिया निशान खड़े कर रहे है।आरोपी के खुलेआम घूमने और वारदात को अंजाम देना पुलिस की एक बड़ी चूक या नाकामी सामने आ रही है।

क्या कहा घायल अभिषेक सिंह ने

शनिवार की रात को अमरईया चौक में हुई घटना में घायल अभिषेक सिंह ने बताया की वह रात को अपने घर में लेट कर मोबाइल चला रहा था।उसी समय अचानक एक युवक उसके घर में घुस गया।उसने पूछा कौन हो तुम और अंदर कैसे घुस रहे हो तो उसने अपना परिचय देते कहा की मैं दीपक ठाकुर हु और बस स्टेंड शराब भट्टी में जो हत्या हुई है उसको मैं अंजाम दिया हु।आज वही हाल तेरा भी करूंगा यह बात कही।इसके बाद दोनो के बीच में हाथापाई होने लगी इसी बीच आरोपी युवक ने अपने पास रखे हथियार से उस पर ताबड़ तोड़ हमला कर दिया।हमले में आरोपी युवक ने अभिषेक सिंह के हाथ सीने पेट और शरीर के कई हिस्सों में वार कर उसे लहू लुहान कर दिया।वही घायल अभिषेक सिंह ने बताया की लगभग उसको सौ से अधिक टांके लगे है।



आरोपी आदतन चोर और एचआईवी पीड़ित

बताया जा रहा की आरोपी दीपक ठाकुर उर्फ बाबा चोरी और पाकेटमारी का काम करता है।वह लंबे समय से घूम घूम कर इसी काम को अंजाम दे रहा है।ऐसा भी बताया जा रहा की आरोपी एचआईवी जैसी गंभीर बीमारी से ग्रस्त है।

बहरहाल इस पूरे मामले में एक और जहां पर पुलिस इस क्षेत्र में लगातार अपनी मौजूदगी के साथ  बस स्टेंड हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपी की सरगर्मी से तलाश कर रही है।वही आरोपी उसी क्षेत्र में खुलेआम घूम रहा और घर घुसकर लोगो को निशाना बना रहा है।घायल की बात माने तो बस स्टेंड हत्या कांड का मुख्यआरोपी दीपक ठाकुर अपने आप को बता कर जानलेवा हमला कर रहा है।और घटना को अंजाम देकर फरार हो गया।

Related Articles

Back to top button