क्रेडिट कार्ड के नाम से धोखाधड़ी करने वाला आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार

बिलासपुर-बिलासपुर पुलिस के ऑपरेशन साइबर क्लीन को मिली एक और सफलता।लगातार दीगर राज्यो में आरोपी की गिरफ्तारी में पुलिस को मिल रही है सफलता,आरोपी को बिलासपुर पुलिस आरोपी के ठिकाने पर जाकर धर दबोचा मामले का संक्षिप्त विवरण दिनाक 05, 03,2020 को प्रार्थी सुखदेव रजक निवासी मंगला ने रिपोर्ट दर्ज कराया की इसके क्रेडिट कार्ड से किसी अज्ञात व्यक्ति ने धोखधड़ी कर उसके पैसे आहरित कर गबन कर लिए।

विवेचना में साइबर सेल के माध्यम से पाया गया कि अज्ञात आरोपी द्वारा 87 रुपए का गिफ्ट वाउचर को अमेजॉन से खरीदा है जिसकी जानकारी अमेजॉन से लेकर आरोपी के संबंध में समस्त जानकारी एकत्रित की गई । आरोपी के नई दिल्ली में होने के संबंध में जानकारी होने पर एक टीम रवाना कर नई दिल्ली भेजी गई।जहाँ पर पता तलाश कर टीम के द्वारा आरोपी बृजमोहन पिता बद्री प्रसाद निवासी सौरभ विहर जैतपुर नाइ दिल्ली को उसके आफिस पर पकडा गया और मामले पर बारीकी से पूछताछ किया गया जो घटना को करना बताया जिसके दवारा घटना में उपयोग पर लाया गया मोबाईल फोन को मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस द्वारा लिया गया। एवम समस्त आहरित राशि प्रार्थी को वापस दिलाई गई।प्रकरण सदर में आरोपियों के विरूद्ध अपराध धारा सदर का अपराध पाये जाने से आरोपीयान 1. बृजमोहन पिता बद्रीप्रसाद 34वर्ष निवासी सौरभ विहार जैतपुर दिल्ली को को गिरफ्तार किया गया।

Related Articles

Back to top button