दो मवेशी तस्कर गिरफ्तार, 06 मवेशी जब्त
बिलासपुर पुलिस ने पशु तस्करी के लिए ले जा रहे 6 पशुधन को जप्त करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। थाना तोरवा से मिली जानकारी के अनुसार हेमूनगर औव्हर ब्रीज के पसा पीकप वाहन कमांक सीजी 10सी 9262 में 06 नग मवेशियों को आरोपियों द्धारा बूचड़ खाना ले जाया जा रहा था।
जिसपर मुखबिर से सूचना मिलने पर तत्काल तोरवा पुलिस द्वारा टीम बनाकर घटना स्थल पर बिना किसी दस्तावेज के रेड कर दोनों मवेशी तस्करों को इलाके की घेरा बंदी कर धर दबोचा। पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि सिलपहरी से एकत्रीत कर उत्तरप्रदेश बुचड़ खाने में ले जाने की तैयारी थी।
पुलिस ने दोनो आरोपियों से एक पीकप वाहन सीजी 10सी 9262 , 06 नग मवेशी, 02 मोबाईल जुमला कीमती- 2.18.000रू जब्त कर लिए हैं।।दोनो आरोपी जैनुल आबदीन उर्फ रफीक पिता मोहम्मद हनीफ उम्र 40 निवासी वर्ष साकिन मस्जिद के पास लालखदान थाना तोरवा, साहेब लाल पिता धरमू कुरै उम्र 38 साल निवासी साकिन पेन्ड्री थाना मस्तूरी जिला बिलासपुर के है।।इनके खिलाफ भादवि की धारा 4,6,10,छ.ग.कृषक पशु परिक्षणअधिनियम,11घ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कारवाही करते हुए न्यायालय में पेश किया गया जहाँ से दोनो आरोपियों को जेल भेज दिया गया।