
दुष्कर्म के आरोप में जमानत पर रिहा होकर आए आरोपी ने कुल्हाड़ी मारकर किया पत्नी कि हत्या
दुष्कर्म के आरोप में जमानत पर रिहा होकर आए आरोपी ने कुल्हाड़ी मारकर किया पत्नी कि हत्या, हत्या के बाद जहर खाकर किया ख़ुदकुशी का प्रयास, गम्भीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती इलाज जारी !
जांजगीर चांपा जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के पुरानी बस्ती में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब लोगों को पता चला कि पुरानी बस्ती में रहने वाले प्रकाश कहरा नामक युवक ने अपनी पत्नी, कृति कहरा कि कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दिया, और हत्या करने के बाद जहर खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की है, पड़ोसियों कि सूचना पर डायल 112 कि टीम ने प्रकाश कहरा को गम्भीर हालत में, जिला अस्पताल इलाज के लिए भर्ती कराया है,
जहां उसका इलाज चल रहा है, पड़ोसियों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है, और शव का पंचनामा व पीएम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है, प्रकाश कहरा के ऊपर पहले से ही दुष्कर्म का आरोप है, और वह दो सप्ताह पूर्व ही जमानत पर रिहा होकर आया था, पुलिस कि विवेचना के दौरान इस बात का भी खुलासा हुआ है कि, इससे पहले भी प्रकाश कहरा जमानत पर रिहा होकर आया था तो, उसने अपनी पत्नी का नश काट दिया था,
लेकिन परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को नहीं दिया था, अगर पुलिस को इसकी जानकारी दिया गया होता तो, प्रकाश कहरा को जमानत ही नहीं मिलता और उसकी पत्नी कृति कहरा आज जिन्दा होती, परिजनों कि एक छोटी सी लापरवाही से उनकी बहू मौत के आगोश में शमा गई, तो वहीं उनका बेटा प्रकाश कहरा, अपनी ही पत्नी का हत्यारा बन गया, फिलहाल पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है, और आरोपी प्रकाश के होश में आने का इंतजार किया जा रहा है, प्रकाश से पूछताछ के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा की, आखिर उसने अपनी पत्नी की हत्या क्यों किया, क्यों जहर खाया !