किसानों के मांगों को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने किया धरना प्रदर्शन और चक्का जाम
सूरजपुर जिले के विकास खण्ड रामानुजनगर मे किसानों की मांगो के समर्थन व प्रदेश सरकार द्वारा धान खरीदी मे की जा रही अव्यवस्था के खिलाफ एकदिवसीय धरना प्रदर्शन एव चक्काजाम कर, रामानुजनगर तहसीलदार को महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा |
भाजपा द्वारा सूरजपुर जिले के 14 मंडलों सहित मंडल रामानुजनगर मे धान खरीदी मे व्यापक अनियमितता व बारदाना का कमी के कारण ठप्प पड़े धान खरीदी को सूचारु रूप से संचालित करने की मांग को लेकर एकदिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया था
जिसे संबोधित करते हुए भाजपा जिला कोषध्यक्ष_ थलेश्वर साहू ने राज्य सरकार को जमकर कोसते हुए कहा कि प्रदेश सरकार धान खरीदी मे पूरी तरह विफल रही है किसानों से झूठा वादा कर सत्ता मे आई कांग्रेस को किसान ही सत्ता से बेदखल करेंगे उन्होंने कहा कि भाजपा किसानों के हित आठ सूत्रीय मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रही है और हमे उम्मीद है सरकार किसानों की समस्याओं का त्वरित निराकरण करेगी| सभा के समापन के बाद सुभाष चौक में सांकेतिक रूप से चक्काजाम किया गया तथा रामानुजनगर तहसीलदार को आठ सूत्रीय मांग का ज्ञापन सौंपा इस मौके पर हजारों की संख्या मे किसान भी मौजूद थे|