
जनहित के मुद्दों को लेकर जाबांज पत्रकार की बहादुरी….. मार खाते रहा और वीडियो बनाता रहा…..जानिए क्या पूरा मामला….देखिए लाइव वीडियो….
बिलासपुर–छत्तीसगढ़ की न्यायधानी में देर रात एक घटित घटना के सामने आने के बाद से कानून का डर अब लोगों के ख्यालों से नदारत होते दिख रहा है।ऐसा ही एक मामला सामने आया जहां पर एक पत्रकार को जनहित से जुड़े सवाल पूछना उस समय महंगा पड़ जब सड़क खोदकर पाइप डालने की अनुमति को लेकर उसने किराना व्यापारी मकान मालिक से जवाब मांग लिया।
दरअसल पूरा मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के अंतर्गत तिफरा का बताया जा रहा है। जहां जिया उल्ला खान अपने घर जा रहा था तभी घर जाने वाले रास्ते के मुख्य मार्ग में दो दिन से चल रहे सड़क को खोदकर पाइप लाइन बिछाई जाने की खबर प्रकाशित की थी।लेकिन सोमवार की देर रात को फिर से वही काम चल रहा था जिसकी अनुमति को लेकर किराना व्यापारी से सवाल किए।सवाल करना उस पत्रकार को इतना महंगा पड़ गया कि अपने बीबी बच्चों के साथ खड़े किराना व्यापारी ने वीडियो बना रहे पत्रकार के ऊपर अचानक तमाचा जड़ दिया और देखते ही देखते सड़क खोदने के लिए रखे फावड़ा से उस पर जान लेवा हमला कर दिया।गनीमत यह रही कि पत्रकार उसके हमले से अपने आप को बचाता रहा और उसका वीडियो भी बनाता रहा।इसी बीच हमलावर ने उसके जांघ और पैर में चोट कर उसे घायल कर दिया।
जाबांजी से की पत्रकारिता……
इस पूरे घटनाक्रम में एक बात तो साफ साफ देखने को मिली इस पत्रकार ने अपनी पूरी जाबांजी और हिम्मत का परिचय देते हुए अपने कार्य के प्रति अडिग रहा और उसने किसी भी तरह से उस महिला और उस हमलावर के ऊपर अपने तरफ से कानून को हाथ में नहीं लिया।जबकि उसने पूरी ईमानदारी से उस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाता रहा और भले उसके ऊपर हमलावर ने अपनी बदनीयती और हैवानियत का परिचय देते हुए उस पर ताबड़तोड़ हमला करता रहा।लेकिन उसने वीडियो बनाना नहीं रोका और उसने पूरी बहादुरी और जाबांजी के साथ उस हमलावर के साथ भिड़ता रहा।
वीडियो और दूसरे पक्ष की महिला का दबाव
इस वीडियो में दूसरा पक्ष कैसे दबाव बनाने के लिए पत्रकार के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया और वहीं पत्रकार शिकायत न करे इसके लिए हमलावर और उसकी पत्नी कैसे गलत आरोप लगाकर पत्रकार को फसाने के लिए साफ साफ कह रही की इसके खिलाफ रेप की कोशिश का मामला कायम कराते है।इधर हमलावर पति पत्रकार के ऊपर हमला कर दिया और उसकी पत्नी पुलिस को फोन लगाकर झूठी शिकायत कर रही है। ये लोग थाना पहुंचकर थाने में अपने बचाव के लिए उसी झूठी शिकायत को आधार बनाकर अपराध दर्ज करने के लिए भरसक प्रयास और जोर आजमाइश भी करते रहे।
घायल पत्रकार और बेगुनाही की फरियाद…..
हमलावर की हैवानियत और बदला लेने की नियत से जब पत्रकार के ऊपर किराना व्यापारी ताबड़तोड़ हमला करने के बाद पत्रकार से वह जब पुर नहीं पाया और आस पास लोगो की जमा होती भीड़ के बाद थाने में झूठे मामले में फसाने की धमकी देने पर पत्रकार ने आस पास के लोगों से अपनी बेगुनाही के लिए पुकार लगाता रहा।उसने उस लाइव वीडियो में अपनी बेगुनाही के लिए चीखता और चिल्लाता रहा।लेकिन वहां खड़े लोग तमाशबीन बनकर रह गए।कोई भी उस पत्रकार की मदद के लिए आगे नहीं आया।
बहरहाल इस पूरे मामले में पत्रकार की तरफ से थाना सिरगिट्टी में किराना व्यापारी के ऊपर मामला कायम कर लिया गया।लेकिन वहीं दूसरा पक्ष भी अपनी शिकायत लेकर थाना पहुंचा हुआ,जहां इनका भी आवेदन ले लिया गया।अब देखना यह सिरगिट्टी पुलिस आगे अपनी कार्रवाई को किस दिशा की और लेकर जाती है।