मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्थल के निरीक्षण में निकले आयुक्त साहब को दिखी शनिचरी बाजार में अव्यस्था…..निगम का अतिक्रमण दस्ता पहुंच कर बेजा कब्जा धारियों पर चलाया बुलडोजर

बिलासपुर–लंबे समय से कार्रवाई के इंतजार में यह बाजार इंतजार करता रहा और आखिर कार वह दिन और समय आ ही गया जब बेजाकब्जा धारियों पर निगम का अतिक्रमण दस्ता अपनी कार्रवाई को अमलीजामा पहनाने में लगा हुआ नजर आया।नगर निगम बिलासपुर का अतिक्रमण दस्ता शुक्रवार को देर शाम अपने लाव लश्कर के साथ शनिचरी बाजार की अव्यस्था को व्यवस्थित करने के लिए बुलडोजर कार्रवाई की।

आपको बताते चले की शनिवार को आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर निर्वाचन आयोग द्वारा चलाएं जा रहे मतदाता जागरुकता अभियान स्वीप के तहत जिला प्रशासन के तत्वाधान में बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड और खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा स्वीप संध्या एक शाम लोकतंत्र के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। 6 अप्रैल शनिवार को शाम 6 बजे से शहर के नए बने टूरिस्ट स्पाट हैप्पी स्ट्रीट में स्वीप संध्या का आयोजन किया जायेगा।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नगर निगम आयुक्त अमित कुमार कार्यक्रम स्थल के निरीक्षण में आए हुए थे।इसी बीच आयुक्त साहब को शनिचरी बाजार और कार्यक्रम स्थल तक मार्ग में बेतरतीब तरीके से सड़क को बाधित करते हुए बड़ी संख्या में ठेले खड़ा करके रखे हुए थे।वही इस क्षेत्र के दुकान दार अपनी दुकान के बाहर समान और बांस पन्नी टीन के शेड से आगे तक घेर के रखे हुए थे।

जिसके कारण इस मार्ग में सुगमता से आवाजाही नही हो पा रहा था,और बार बार जाम की स्थिति निर्मित हो रही थी।जिसे देखते हुए निगम आयुक्त अमित कुमार ने तत्काल एक्शन मोड़ में आए और निगम के अतिक्रमण दस्ता को कार्रवाई करने का आदेश देकर बेजा कब्जा धारियों के ऊपर कार्रवाई कर सड़को में ठेला लगाकर धंधा करने वाले को खदेड़ने का आदेश दिया।

वही इस आदेश के बाद निगम का अतिक्रमण दस्ता पहुंच कर अपनी कार्रवाई करते हुए बुलडोजर कार्रवाई को अंजाम दिया।साथ साथ ठेले व्यवसाई और दुकानदारों को समझाइश भी दी गई।आगे से ऐसा करते पाए जाने पर और कड़ी कार्रवाई की जायेगी।अब देखना यह होगा की इस कार्रवाई के बाद यह मार्ग कब्जा रहित कब तक रहता है।या फिर उसी ढर्रे में बाजार ढलकर इन कब्जाधारियों के कब्जे से आ जायेगा।

Related Articles

Back to top button