शादी के एक दिन पहले ही जीजा ने अपनी साली को जलाकर मार डाला,जानिए क्या पूरा मामला
हाफिज खान की रिपोर्ट
अपनी साली से एक तरफा मोहब्बत में बदहवास जीजा ने साली की शादी से एक दिन पूर्व ही उसकी हत्या कर दी। आरोपी जीजा अपनी साली के शादी करने से नाराज था। राजनांदगांव जिले के तुमड़ीबोड़ क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोपडीह निवासी लगभग 24 वर्षीया मनीषा सेन का विवाह 23 मई को होने वाला था।
विवाह से 1 दिन पूर्व ही शनिवार की सुबह शादी समारोह में शामिल होने आए उसके जीजा हेमलाल सेन ने उसके ऊपर केरोसिन डालकर आग लगा दिया। इस घटना के बाद परिवार के लोगों ने मनीषा को राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज अस्पताल उपचार के लिए लाया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रायपुर रेफर किया गया। वहीं इलाज के दौरान मनीषा ने दम तोड़ दिया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी जीजा हेमलाल सेन को गिरफ्तार किया है। नगर पुलिस अधीक्षक लोकेश देवांगन का कहना है कि एक तरफा प्रेम की वजह से जीजा ने अपनी साली की हत्या कर दी है।
इस हादसे के बाद शादी समारोह में पहुंचे लोगों सहित वर पक्ष के लोगों के होश फाख्ता हो गए। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार होने की फिराक में था तभी पुलिस ने उसे धर दबोचा।
आरोपी ने किन कारणों के चलते युवती पर केरोसिन डालकर उसकी हत्या की यह पुलिस के लिए जांच का विषय है। वहीं पुलिस की प्राथमिक जांच में जीजा के एक तरफा प्रेम का मामला सामने आया है। वहीं पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर इस हत्याकांड के हर पहलू की जांच में जुट गई है।