निर्माणधीन भवन के चौकीदार की संदिग्ध अवस्था में मिली लाश…..सिविल लाइन पुलिस जुटी जांच में…..
बिलासपुर–गौरव पथ मुख्य मार्ग में निर्माणाधीन भवन के चौकीदार की निर्माणधीन भवन में संदिग्ध अवस्था में लाश मिली।पुलिस को सूचना मिलने पर सिविल लाइन थाना प्रभारी सुम्मत साहू अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।इस मामले को लेकर थाना प्रभारी ने बताया कि गौरव पथ रिंग रोड नंबर दो में स्थित सुपर मार्केट के सामने शुभम निगम का एक निर्माणाधीन भवन का निर्माण हो रहा है।उक्त भवन में एक माह पूर्व ही सुरेश सूर्यवंशी नाम के व्यक्ति को चौकीदारी में रखे थे।मंगलवार को सूचना मिली कि उसका शव उक्त निर्माणधीन मकान में पड़ा जिस पर पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की विवेचना में जुट गए।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे कुछ कहा जा सकता है।