इलाज कराने गई युवती के साथ डॉक्टर ने क्लिनिक में दुष्कर्म की घटना को दिया अंजाम,आरोपी डॉक्टर पुलिस हिरासत में
के.आर.गिरी की रिपोर्ट
इलाज के नाम पर अपने पेशे को बदनाम करने वाले हैवान दुष्कर्मी डॉक्टर को पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में ग्रिफ्तार कर हिरासत में ले लिया है।कोरिया खड़गवां पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवती अपनी छोटी बहन के साथ 17 मई कि सुबह इलाज कराने के लिए दुबछोला क्लिनिक गई।
जहाँ पर डॉक्टर ने युवती को इलाज के नाम पर इंजेक्सन लगा कर उसको एक कमरे में ले गया और छोटी बहन जो 3 वर्ष की साथ मे गई थी उसको चाकलेट देकर दूसरे कमरे में भेज दिया और कमरे को बंद कर दिया युवती की अस्मत को लूट लिया। इस घटना को अंजाम देने के बाद वह पीड़िता को इस घटना के संबंध में किसी से नही बोलने का दबाव बनाकर उसे भेज दिया।पीड़िता इस घटना के बाद अपनी सहेली को बताई जहाँ पर उसकी सहेली ने पीड़िता की माँ से इस घटना की जानकारी दी तब पीड़िता की माँ और पीड़िता थाना पहुँच कर घटना की जानकारी पुलिस को दी।पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी पैरामेडिकल डॉक्टर का अबु काशिम खान के खिलाफ मामला कायम कर लिया।मामला कायम होते ही आरोपी डॉक्टर घटना के बाद से फरार हो गया था।जहाँ पर खड़गवां पुलिस ने गुरुवार को डॉक्टर अबु कासिम खान को भादवि के तहत 342, 376, 506 एवं 3 ( 2 ) (5) एस.सी-एस.टी एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार कर लिया है।