दोहरे हत्याकांड के खुलासे से परिजन नहीं है सन्तुष्ट पुलिस कराये नार्को टेस्ट
दीपक साहू धमतरी
दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है बल्कि इस हत्याकांड में एक आरोपी राहुल दिली को गिरफ्तार किया गया है किंतु इस खुलासे से मृतक के परिजन सन्तुष्ट नही है।जिनका असन्तुष्टि जाहिर करते हुये कहना है।
कि दो लोगो की हत्या करना किसी एक व्यक्ति के बस की बात नही है हत्याकांड में और लोगों की संलिप्तता से इंकार नहीं किया जा सकता।पुलिस इस मामले में और भी खोजबीन करे तो साक्ष्य सामने आयेंगे अन्यथा यदि हत्याकांड में और अन्य आरोपी खुले घूमते रहे तो और भी इस तरह की कही घटना सामने आ सकती है।
आरोपी
लिहाजा पुलिस को आरोपी का नार्को टेस्ट कराना चाहिये। मृतक तुलेश चंद्राकर के भाई मिलेश चंद्राकर ने एसपी से यह मांग की है।मृतकों के परिजनों की मांग पर जिले के एसपी बीपी राजभानू ने कहा कि हत्याकांड में जो साक्ष्य मिले है उसके आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। अभी मामले की विवेचना जारी है हत्याकांड के सभी तथ्यों का बारीकी से अवलोकन किया जा रहा है। यदि मामले में कोई और साक्ष्य निकल कर आते है और कोई और आरोपी का पता चलता है तो पुलिस उसे भी गिरफ्तार कर कार्यवाही करेगी।