
धर्मांतरण का मामला फिर आया सामने… प्रार्थना सभा पर हिंदू संगठनों ने जताया ऐतराज….
बिलासपुर– जिले के सकरी थाना क्षेत्र अंतर्गत भरनी गांव में रविवार को आयोजित एक प्रार्थना सभा में धर्मांतरण के प्रयास का आरोप लगाते हुए हिंदू संगठनों ने मौके पर पहुंचकर विरोध दर्ज कराया। संगठनों का आरोप है कि इस सभा में लोगों को प्रार्थना के जरिए नशा मुक्ति और जीवन में चमत्कारिक बदलाव लाने का झांसा देकर उनका मत परिवर्तन कराया जा रहा था।
सूचना पर सकरी पुलिस भी मौके पर पहुंची और सभा में मौजूद कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। पुलिस ने सभा आयोजकों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की है।
हिंदू संगठनों का कहना है कि बिलासपुर जिले में बीते कुछ महीनों से धर्मांतरण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में प्रार्थना सभा, सेवा कार्य और चंगाई सभाओं की आड़ में भोले-भाले लोगों को निशाना बनाया जा रहा है।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ जारी है। घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है, लिहाजा एहतियातन पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।