भगवान परशुराम जन्मोत्सव को लेकर समग्र ब्राह्मण समाज की हुई बैठक

बिलासपुर–समग्र ब्राम्हण समाज की बैठक कान्य कुब्ज भवन इमली पारा में संपन्न हुयी। इस बैठक में कान्य कुब्ज ब्राम्हण समाज के अध्यक्ष अरविन्द दीक्षित छत्तीसगढ़ी विकास परिषद के अध्यक्ष डा प्रदीप शुक्ला आर्याव्रत ब्राम्हण महा सभा के प्रदेश प्रभारी रिखेन्द्र तिवारी महाराष्ट्र मंडल के अध्यक्ष मोहन देव पुजारी मारवाड़ी ब्राम्हण समाज के अध्यक्ष गिरधारी शर्मा तेलुगू ब्राम्हण समाज के अध्यक्ष बुलुजू महेश कुमार सरजूपारी ब्राम्हण समाज के सचिव कृष्ण कुमार द्विवेदी सनाढय ब्राम्हण समाज के अध्यक्ष राजेश मिश्रा नवयुवक कान्य कुब्ज विकास समिति के सचिव मनोज शुक्ला कोषा ध्यक्ष प्रभात मिश्रा मारवाड़ी समाज के सचिव सुरेश शर्मा महाराष्ट्र मंडल सचिव समीर भुरंगी जो सभी ब्राम्हण समाज का प्रति निधित्व करते हुये परशुराम भगवान का जन्मोत्सव बहुत ही भव्य ढंग से पांच दिवसीय कार्यक्रम की घोषणा की जिसके तहत 22 अप्रेल शनिवार प्रातः 10 बजे कान्य कुब्ज भवन में सभी वि प्र समाज के द्वारा भव्य पूजा अर्चना सामूहिक हवन आरती पूजन प्रसाद का कार्यक्रम इमलीपारा संपन्न किया जायेगा।

23 अप्रेल रविवार को परशु राम भगवान की भव्य शोभा यात्रा सांय सांय4 बजे दयाल बंद शीतला मंदिर से प्रारम्भ होकर देवकीनंदन स्कूल प्रांगण में धर्मसभा के रूप में समाहित होगी इसमें आचार्य राजेश्वर महराज राजस्थान का आशीर्वचन प्राप्त करेंगे।इसके पूर्व 19
अप्रेल को लो खण्डी में परशुराम भगवान के मंदिर में पूजा अर्चना 20 अप्रेल को जिला चिकित्सालय में विशाल रक्त दान शिविर एवं 21 अप्रेल को देवकी नन्दन स्कूल प्रांगण में महिला संगठन के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विभिन्न प्रतियो गिता का आयोजन किया जावेगा।इन सभी कार्यक्रम के लिए परशु राम सेना के युवा साथी महिलाये तैयारी में लगे हुए है।

Related Articles

Back to top button