
कांग्रेस नेता के खिलाफ एट्रोसिटी एक्ट लगाने की मांग को लेकर सतनामी समाज ने खोला मोर्चा
बिलासपुर-कांग्रेस नेता पंकज सिंह द्वारा सिम्स के टेक्नीशियन से मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। आज सतनामी समाज ने एसपी को ज्ञापन सौंप कर पंकज सिंह के खिलाफ अनुसूचित जाति/जनजाति एक्ट के तहत जुर्म दर्ज कर जल्द गिरफ्तार करने मांग की है।
समाज के लोगों ने अपनी शिकायत में कहा है, कि सिम्स में कार्यरत एमआरआई टेक्नीशियन तुलाचंद तांडे अनुसूचित जाति का है, जो मस्तूरी क्षेत्र के गतौरा का रहने वाला है। उसके साथ जरहाभाठा निवासी पंकज सिंह ने जाति सूचक गाली देकर मारपीट किया है। घटना सिम्स के सीसीटीवी कैमरा में भी रिकॉर्ड हुआ है। समाज ने पंकज सिंह के विरुद्ध Sc . St. Act . के तहत जुर्म दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है, 3 दिन के भीतर कार्रवाई न होने पर सतनामी समाज ने आंदोलन की चेतावनी दी है।