पत्नी का बोलना पड़ा भारी और पति ने कर दी हत्या,घटना के कुछ ही देर में आरोपी पति पुलिस के हिरासत में
बिलासपुर-पत्नी का मना करना इतना खराब लगा कि पति ने घर मे रखे गैती से जानलेव हमला कर उसे घायल कर दिया।जहाँ इलाज के दौरान पत्नी की मौत हो गई।घटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना तोरवा क्षेत्र के दोमुहानी में परिजनों के सामने ही 22.7.21 को सुबह करीब 3 बजे पति राजेंद्र महिलांगे को पत्नी ममता महिलागे 30 वर्षीय ने घर मे विवाद करके गाली गलौच करने तथा अभद्र व्यवहार करने से मना किया।
जिससे आरोपी राजेंद्र ने पत्नी ममता को घऱ मे रखे गैती से ही वार कर दिया, जिससे उसके सिर, नाक, मुँह मे चोट आई और खून निकलने लगा.तत्काल परिजनों ने 108 क़ी मदद से घायल ममता को सिम्स मे भर्ती कराया,तोरवा पुलिस शाम को सिम्स से अस्पताल मेमो मिलने पर तत्काल सिम्स पहुंची। परिजनों से आरोपी पति क़ी कृत्य क़ी जानकारी मिली। बिना समय गवाएं गंभीरता से कार्यवाही करते हुए तोरवा पुलिस ने रिपोर्ट के महज 1 घंटे के अंदर छापामार कार्रवाई करके घेराबंदी कर आरोपी राजेंद्र महिलागे 35 साल निवासी दोमुहानी को ग्रिफ्तार कर अपनी हिरासत में ले लिया।वही पुलिस ने घटनास्थल से घटना मे प्रयुक्त गैती हत्थे के साथ,कपडे खून से सने, खून आलूदा मिट्टी तथा साक्ष्य को एकत्रित किया।
घायल ममता क़ी ईलाज दौरान सिम्स अस्पताल मे मौत हो गई।प्रकरण मे 307 भादवि के साथ 302 भादवि जोड़कर अग्रिम कार्यवाही आरोपी पति राजेंद्र महिलागे के विरुद्ध तोरवा पुलिस द्वारा क़ी जा रही हैं।