उच्चतर माध्यमिक शाला में वर्षों से नहीं है विज्ञान का शिक्षक.. एनएसयूआई की टीम ने दिया जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन..

पौसरा स्थिति शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विज्ञान विषय के शिक्षक विगत कई वर्षों से नही है जिससे आये दिनों बच्चों को परेशानी हो रही है और साथ ही साथ बच्चों को मजबूरी में कॉमर्स व आर्ट्स लेकर पढ़ना पड़ता है जिसकी विगत कई दिनों से शिकायत आ रही है.. जिसे सज्ञान में लेते हुए प्रदेश सचिव लक्की मिश्रा के निदेशानुसार जिला महासचिव विवेक साहू , शिवम दुबे व अफ्ताभ अलि के नेतृत्व में पौसरा स्थिति शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में हो रहे छात्रों के दिक्कतों को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौप कर जल्द से जल्द विज्ञान विषय के शिक्षक की व्यवस्था की जाये कर मांग की गई जिला शिक्षा अधिकारी संचालक ने बताया की जो नयी शिक्षक भर्ती की गयी है.. उसकी प्रक्रिया पूर्ण होते ही सबसे पहली प्राथमिकता पौंसरा स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को दी जाएगी ईस महीने के आखरी तारीख तक शिक्षक की वयवस्था हो जाएगी.. प्रदेश सचिव लकी मिश्रा ने बताया कि पिछले कई साल से विज्ञान विषय के शिक्षक नही है जिसकी पुरी जवाब दारी जिला शिक्षा अधिकारी की होती है..

शिक्षा विभाग छात्रों के भविष्य समेत सरकार का नाम भी धूमिल कर रहे है.. जिस वजह से बच्चों को अन्य विषय को ना चाहते हुए भी पढ़ना पड़ता है.. यह सीधा छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है और इसके साथ ही साथ अभिभावकों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.. जिला महासचिव विवेक साहू ने बताया कि.. इसकी कई बार शिकायत की गई है जिसे ध्यान में रखते हुए यह मांग किया कि.. जल्द से जल्द विज्ञान विषय के शिक्षक की व्यवस्था की जाए ज्ञापन सौंपने के दौरान जिलामहासचिव विवेक साहू , शिवम दुबे, जिला सचिव अफ्ताभ अली व छात्र नेता गगन पांडेय ,संस्कार शुक्ला, सिद्धार्थ पांडेय उपस्थित रहें..

Related Articles

Back to top button