यातायात विभाग का नुक्कड़ नाटक से जागरूकता सड़क सुरक्षा माह के तीसरे दिन
बिलासपुर सड़क सुरक्षा माह के तीसरे दिवस में आयोजित कार्यक्रम की जानकारी देते हुए , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) रोहित बघेल एवं उप पुलिस अधीक्षक यातायात सत्येंद्र पांडे ने बताया कि बुधवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यातायात जागरूकता कार्यक्रम के तहत यातायात पुलिस बिलासपुर द्वारा शहर के प्रमुख चौक चौराहों नेहरू चौक, मंगला चौक, अग्रसेन चौक, मंदिर चौक महामाया चौक पर आम लोगों एवं वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी, वाहन चलाते समय ध्यान रखने योग्य बातें , दुर्घटनाओं के प्रमुख कारण एवं उससे बचने के उपाय बताए गए।।
शिक्षाप्रद, पंपलेट का वितरण किया गया साथ ही साथ सड़क सुरक्षा कार्यक्रम की जानकारी दी गई तथा इसी दौरान यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करने एवं उसे अपने दैनिक जीवन में अपनाएं जाने हेतु संदेश एवं स्लोगन के माध्यम से उनका ध्यानाकर्षण किया गया
इसी प्रकार जिंगल लगाए गए चौराहों पर जिंगल के माध्यम से यातायात नियमों का प्रसारण, ऑडियो क्लिप के माध्यम से किया गया ,इसी कड़ी में आज ही स्थानीय नूतन चौक पर शाम 5:00 बजे से “सेंट्रल लाइब्रेरी” के प्रवेश द्वार के सामने जन जागरूकता नुक्कड़ नाटक आयोजन किया गया जिसमें डीएलएस कॉलेज, डीपी महाविद्यालय एवं जेपी वर्मा महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राओं एवं उनके कार्यक्रम अधिकारियों द्वारा यातायात शिक्षा पर तीन मनोरंजक एवं शिक्षाप्रद नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया।।
जहां लोगों यातायात नियमों की जानकारी मनोरंजन ढंग से दी गई । इस अवसर पर यातायात पुलिस के उप पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र पांडे, जिला रोड सेफ्टी सेल के उपनिरीक्षक उमा शंकर पांडे प्रधान आरक्षक राकेश तिवारी आरक्षक जावेद अली एवं शैलेंद्र सिंह के साथ ही कार्यक्रम आयोजन समिति के वरिष्ठ सदस्य श्री अशोक श्रीवास्तव, मुकुल शर्मा, ममता मिश्रा, कु0 अनु कश्यप, उत्पन्न शर्मा तथा रेडियो आर0 जे0 के कु0 फ़िज़ा कुरेशी एवं रेडियो तड़का से कु0 संस्कृति उपस्थिति रहे । दिनांक 21 जनवरी 2021 को स्थानीय पुलिस परेड मैदान में ऑटो चालक एवं ई रिक्शा चालकों का स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा।।