साइकिल से आज भी मेहनत कर निभा रहे अपनी ड्यूटी यातायात पुलिस कर्मी

गोल्डी गजोरिया की रिपोर्ट
सरगुजा जिले के अंबिकापुर में इन दिनों लॉकडाउन लगा हुआ है जहां चारों ओर शहर पूरी तरीके से वीरान है और कड़ी धूप में एक ट्रैफिक हवलदार राम लखन गुप्ता ऐसे भी है जो साइकिल से अपनी सेवा दे रहे हैं 17 फरवरी 1982 से सरगुजा पुलिस विभाग में पदस्थ यह नगर सैनिक अपनी ड्यूटी के दौरान साइकिल से कड़ी धूप में चलते है

अचानक ही हमारी टीम की नजर इन पर पड़ी और इनसे परिचय जानना चाहा इनका उद्देश्य साइकिल से चलना इसलिए है क्योंकि यह चाहते हैं कि मेरा शरीर मजबूत रहे फिट रहे और किसी भी प्रकार की मेरे अंदर कोई बीमारी ना रहे और हमेशा स्वस्थ रहु और मैं समाज और देश की सेवा करता रहूं


समाज नगर वासियो के लिए भी इनकी भावना बहुत ही सुंदर और अच्छी है लगातार लोगों को समझाइश देते रहते हैं ट्रैफिक की भी नियमों का पालन करवाते रहते हैं अक्सर ये शहर में अपनी साइकिल और एक झोला लेकर ड्यूटी पर आते जाते नजर आते हैं और बड़े ही शालीनता से यह अपनी ड्यूटी चौक चौराहे पर निभाते रहते हैं इस कड़ी धूप में कोरोना काल मे यह सायकल से ड्यूटी कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button