सड़क में झाड़ू लगाते यातायात पुलिस कर्मी
ब्रेकिंग
रायपुर में डांसिंग मैन के नाम से जाने जाने वाले ट्रैफिक कॉन्स्टेबल मोहसिन खान सड़क पर झाड़ू लगते दिखे,,,,
रायपुर के मरही माता चौक पर मोहसिन ड्यूटी पर तैनात थे, चौराहे के बीचो बीच, बीच रोड़ पर रेत गिरी गिरी हुई थी।।
जिसके कारण 2 मोटरसाइकिल सवार युवक फिसलकर गिरे जिसके बाद चौक में तैनात ट्रैफिक जवान मोहसिन शेख ने झडू लगाकर रेत को हटाया।।