रतनपुर के भरारी में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रेलर से टकराई कार, 3 लोगों की मौत, 2 युवती घायल

बिलासपुर–रतनपुर रोड में सोमवार के तड़के भीषण सड़क हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई है। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है।सड़क किनारे खड़ी ट्रेलर से तेज रफ्तार कार की टक्कर हो गई। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए है।और खड़ी ट्रेलर का चेचिस बेंड हो गया।

ऐसा बताया जा रहा है की हादसा के वक्त कार की रफ्तार बहुत ज्यादा थी।घटना की जानकारी लगते ही मौके रतनपुर पुलिस पहुंच कर 108 की मदद से सभी सिम्स ले जाया गया।रतनपुर थाना से मिली जानकारी के अनुसार कोरबा जिले के रहने वाले हिमांशु सिंह, सूरज राठौर, अपर्णा यादव,सरस्वती महंत और तान्या आदिले रविवार की रात अर्टिगा कार जिसका क्रमांक cg 12 az 6888 me सवार होकर बिलासपुर तरफ आने के लिए निकले थे। अभी वे रतनपुर क्षेत्र के भरारी के पास पहुंचे ही थे की सड़क किनारे खड़ी ट्रेलर को कार चालक नहीं देख पाया और अनियंत्रित कार ट्रेलर से जा टकराई।

सड़क हादसा इतना जबरदस्त था कि ट्रेलर से टकराने के बाद जोरदार आवाज आई। कार के सामने का हिस्सा ट्रेलर में जा घूसा। हादसे में कार सवार हिंमांशु सिंह पिता संतोष सिंह उम्र 27 वर्ष निवासी बालको जिला कोरबा सूरज राठौर पिता मनोज कुमार उम्र 24 वर्ष निवासी तुलसी नगर कोरबा और अपर्णा यादव की मौके पर ही मौत हो गई।जबकि कु.सरस्वती महंत निवासी बालको जिला कोरबा और कु.तान्या आदिले पिता समेलाल आदिले उम्र 19 वर्ष निवासी जामचुवा थाना छुरी जिला कोरबा घायल हो गए।

उन्हें इलाज के लिए सिम्स ले जाया गया, जहां दोनों को उपचार के बाद छुट्टी कर दी गई।रतनपुर थाना प्रभारी शांत कुमार साहू ने बताया कि हादसा हुआ, तब कार सवार लोगों की पहचान नहीं हुई थी। तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। दो युवती घायल थे और दोनों बोलने की स्थिति में नहीं थे। सुबह होने के बाद पुलिस ने जानकारी जुटाई, तब पता चला कि कार सवार सभी लोग कोरबा के रहने वाले हैं। उनके परिजन को हादसे की सूचना दे दी गई है। परिजन भी अस्पताल पहुंच गए हैं। उनसे पूछताछ के बाद पता चलेगा कि कार सवार लोग कहां जा रहे थे। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button