
विश्वगुरु भारत 2047 के संकल्प के साथ राष्ट्रचिंतन कार्यक्रम का आयोजन, प्रसिद्ध वक्ता पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ होंगे मुख्य आकर्षण…
बिलासपुर– बिलासपुर सराफा एसोसिएशन के तत्वावधान में आगामी 19 जुलाई 2025 को आयोजित होने जा रहे भव्य “राष्ट्रचिन्तन (विश्वगुरु भारत 2047 – हमारा दायित्व)” कार्यक्रम में देश के प्रख्यात चिंतक और वक्ता पुष्पेन्द्र कुलश्रेष्ठ मुख्य वक्ता होंगे। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर एसोसिएशन के सदस्यों में उत्साह का माहौल है।
कार्यक्रम को ऐतिहासिक और अविस्मरणीय बनाने की दिशा में सराफा एसोसिएशन के पदाधिकारी जी-जान से जुटे हैं। अध्यक्ष कमल सोनी, सचिव अजय सराफ, कोषाध्यक्ष राजेश साह, कार्यकारी अध्यक्ष श्रीकांत पाण्डेय के नेतृत्व में राजेश सोनी, जितेन्द्र सोनी, नवनाथ आवले, सूरज सोनी, सजन सोनी, प्रकाश सोनी सहित अनेक सदस्य तैयारियों में सक्रिय हैं। वरिष्ठजन छेदीलाल सराफ, भीम सराफ, महेन्द्र शाह, किशन सोनी का मार्गदर्शन भी प्राप्त हो रहा है।
इस आयोजन में छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन, स्वावलंबी भारत अभियान, वंदे मातरम् मित्र मंडल, श्री राम रसोई, मैढ़ क्षत्रिय मारवाड़ी सोनी समाज तथा स्वदेशी जागरण मंच के सदस्यगण सह-आयोजक के रूप में सहयोग दे रहे हैं।
कार्यक्रम की रूपरेखा:
18 जुलाई 2025 (शुक्रवार)
सायं 5:00 बजे — रामावर्ल्ड के पास भव्य स्वागत समारोह
5:30 बजे — श्री श्याम सदर सराफा कॉम्प्लेक्स में पुनः स्वागत, गीताप्रेस गोरखपुर दुकान का शुभारंभ व प्रेसवार्ता
19 जुलाई 2025 (शनिवार)
स्थान: यश पैलेस
पूरा दिन — श्री कुलश्रेष्ठ द्वारा शहर के प्रबुद्धजनों से संवाद
सायं 5:00 बजे — “राष्ट्रचिंतन” कार्यक्रम
इस आयोजन की जानकारी एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल सोनी ने दी।