बिग ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ में भी अब स्कूल खोलने पर बड़ा फैसला ,13 फरवरी को कैबिनेट की बैठक में लिया जायेगा निर्णय…….

रायपुर: आपको बता दें कि कोरोना की वजह से प्रदेश में 13 मार्च से स्कूल बंद हैं। पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हुई है, हालांकि शिक्षा विभाग ने मोहल्ला क्लास और पढ़ई तुंहर द्वार जैसे कार्यक्रमों के जरिये बच्चों को पढ़ाई से जोड़ने की भरपूर कोशिश की है, बावजूद कोरोना का खतरा बरकरार रखने की वजह से स्कूलों को नियमित रूप से नहीं खोला जा सका है।छत्तीसगढ़ में स्कूल खोलने पर शनिवार को फैसला हो सकता है।

भूपेश कैबिनेट की बैठक में स्कूल खोलने को लेकर निर्णय लिया जायेगा। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में स्कूल खोलने के प्रस्तावों पर चर्चा होगी। ये तो तय है कि स्कूल खोलने पर कैबिनेट की बैठक में निर्णय लिया जायेगा, लेकिन स्कूल खोलने का प्रारूप कैसा होगा, उसे लेकर अधिकारी कुछ बता नहीं रहे हैं।13 फरवरी को सुबह 11 बजे से कैबिनेट की बैठक आयोजित होने वाली है। मुख्यमंत्री निवास में होने वाली इस बैठक में स्कूल खोलने के साथ-साथ बजट के प्रस्तावों पर भी चर्चा होगी। माना जा रहा है कि कुछ अहम निर्णय भी कैबिनेट की बैठक में होंगे।

Related Articles

Back to top button