4 लाख 32 हजार 860 रुपये के नकली नोट के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने महासमुंद के पिथौरा थानाक्षेत्र से 4 लाख 32 हजार 860 रुपये के नकली नोट के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार किया है।पुलिस ने आरोपियों के पास से 2 हजार ,5 सौ ,2 सौ ,1 सौ एवं 20 रुपये के नकली नोट भारी मात्रा मे जब्त किए हैं।
जानकारी के अनुसारआरोपी यूट्यूब से सिखकर छापते थे नकली नोट पकडे गये तीनो तेजेश्वर मानिकपुरी ,योगेन्द्र मानिकपुरी आरंग रायपुर एवं अविनाश फुले रायपुर निवासी है ।नकली नोट छापकर एन एच 53 पर गढबेडा के पास खपाने के प्रयास मे गिरफ्तार हुए तीनो आरोपी।पुलिस ने आरोपियो के पास से 432860 रुपये नकली नोट ,एच पी कलर प्रिंटर ,कैची ,ब्रांड पेपर ,3 नग मोबाइल आदि जब्त कर 489(A)(B)(C)(D) ,34 के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही कर रही है ।