
यातायात समस्याओं का होगा त्वरित समाधान…..यातायात पुलिस कर्मियों की नामावली बोर्ड से मिलेगी मदद…..आमजन और पुलिस के बीच संवाद को मजबूत बनाने के लिए 24×7 मुस्तैद व्यवस्था….
बिलासपुर– यातायात व्यवस्था को और अधिक सुगम और सुव्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देशन में यातायात पुलिस ने एक अभिनव पहल की है। अब शहर के विभिन्न प्रमुख स्थानों पर यातायात प्रभारियों एवं कर्मचारियों की संपर्क विवरण सहित नामावली बोर्ड लगाए जा रहे हैं, जिससे यातायात से जुड़ी समस्याओं के समाधान में तीव्रता आएगी।
यातायात प्रबंधन के लिए कई महत्वपूर्ण कदम
यातायात पुलिस बिलासपुर द्वारा जारी इस नई व्यवस्था के तहत:
– प्रत्येक बीट क्षेत्र में यातायात प्रभारी एवं स्टाफ का नाम, पदनाम और मोबाइल नंबर प्रमुख स्थानों पर अंकित किए गए हैं।
– यातायात नियमों के उल्लंघन की निगरानी के लिए आईटीएमएस (इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम) के अंतर्गत 550 से अधिक कैमरे लगाए गए हैं।
– तेज गति और लापरवाही से वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के लिए इंटरसेप्टर वाहन और स्पीड राडार गन सक्रिय रूप से कार्यरत हैं।
– सड़क मार्ग में बाधा उत्पन्न करने वाले वाहनों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई हेतु तीन क्रेन पेट्रोलिंग टीमें तैनात हैं।
– नेशनल हाईवे की निगरानी के लिए विशेष पेट्रोलिंग टीमें 24×7 मुस्तैद हैं।
यातायात मितान भी रहेंगे मददगार
यातायात पुलिस ने जिले में 250 से अधिक यातायात मितान नामांकित किए हैं, जो पुलिस के सहयोगी के रूप में किसी भी प्रकार की यातायात व्यवधान की स्थिति में त्वरित सहायता प्रदान करेंगे।
आमजन से सहयोग की अपील
बिलासपुर यातायात पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करें और सड़क पर अनुशासन बनाए रखें। आईटीएमएस कैमरों और पुलिस अधिकारियों की सतत निगरानी के चलते किसी भी उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।