
सीपत पुलिस की बड़ी कामयाबी….. ट्रेलर चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, 40 लाख का ट्रेलर बरामद…..
बिलासपुर–सीपत पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए ट्रेलर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
घटना 17 अगस्त की रात करीब 2:30 बजे प्रार्थी किरन कुमार सोनझरा ट्रेलर (CG 10 BF 6744) में कोयला लोड कर कोरबा से गतौरा कोलवाशरी की ओर जा रहा था। तभी सीपत के नवाडीह चौक के पास नीली स्कूटी (CG 10 BP 6188) पर सवार दो युवकों ने ट्रेलर को रोक लिया। डर के मारे चालक मौके से भाग निकला। सुबह लौटने पर देखा कि ट्रेलर गायब था। मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई।
पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर तुरंत कार्रवाई शुरू की और जांच के दौरान पता चला कि चोरी की वारदात दुर्गेश उर्फ निक्कू वर्मा और राजकुमार निर्मलकर ने मिलकर की थी। पूछताछ में दोनों ने ट्रेलर चोरी करना कबूल किया।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि चोरी के दौरान आरोपी ट्रेलर लेकर भागते समय सीपत चौक के पास चबूतरे और मोहन गोस्वामी के घर की दीवार से टकरा गए थे, जिससे नुकसान हुआ।
सीपत पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है
गिरफ्तार आरोपी
1. दुर्गेश उर्फ निक्कू वर्मा (23 वर्ष) निवासी नवाडीह भुंजीपारा सीपत
2. राजकुमार निर्मलकर (19 वर्ष) निवासी नवाडीह चौक सीपत
बरामद संपत्ति
ट्रेलर क्रमांक CG 10 BF 6744, अनुमानित कीमत लगभग 40 लाख रुपए।