भीषण सड़क हादसे में दो छात्रों की दर्दनाक मौत….तीन छात्र हुए गंभीर रुप से घायल….

बिलासपुर–सोमवार की देर रात एक दर्दनाक और भीषण सड़क हादसे ने शहर को दहला दिया। रतनपुर की ओर खाना खाने जा रहे छात्रों की तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर अचानक पलट गई। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि उसने सड़क पर तीन बार गुलाटी मारी और उसके बाद सड़क किनारे काफी अंदर की तरफ झाड़ियों में जा घुसी। इस भीषण दुर्घटना में दो छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल रेफर किया गया है वही मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मर्चुरी भेज दिया गया है । इस हादसे में गाड़ी के परचख्चे उड़ गए । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सभी छात्र अलग अलग कॉलेज में पढ़ाई करते थे और खमतराई के मकान में किराए में रहने के कारण सभी आपस में दोस्त थे ।

हादसे में इशू रत्नाकर और भास्कर राजपूत ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। वहीं कार में सवार अभिषेक वर्मा, शेखर चंद्रवंशी, श्याम सिंह राजपूत सहित एक अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज अस्पताल में जारी है। सभी छात्र रतनपुर की ओर भोजन के लिए निकले थे, तभी यह हादसा हो गया।

सूचना मिलते ही कोनी थाना पुलिस और 112 की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। हादसे का सटीक कारण अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि तेज रफ्तार और गाड़ी से नियंत्रण खोने की वजह से यह हादसा हुआ।पुलिस मामले की जांच में जुटी है और छात्रों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। इस घटना से परिवारों में मातम का माहौल है, जबकि शहरभर में शोक की लहर दौड़ गई है।

Related Articles

Back to top button