सायबर मितान जन जागरूकता के तहत सरकंडा थाना प्रभारी ने महिला समूह समेत इलाके के लोगों को दी ट्रेनिंग..
छत्तीसगढ़ के न्यायधानी बिलासपुर के पुलिस कप्तान की एक नई पहल सायबर मितान को आम जनमानस तक पहुचाने लिए जिले के सभी थाना के थाना प्रभारी पूरी मुस्तेदी के साथ जुट गये है.. जिसके बाद जिले के सभी थानेदारों द्वारा अपने-अपने थानों के अंतर्गत आने वाले इलाकों में लोगों को एकत्रित कर साइबर क्राइम और उनसे बचाव हेतु उपायों की जानकारी जनता को दी जा रही है.. इसी तारतम्य में आज सरकंडा थाना के अन्तर्गत सायबर मितान जन जागरूकता अभियान के तहत सरकंडा थाना के टीआई शानिप रात्रे के नेतृत्व में तीन जगहों पर ट्रेनिंग आयोजित की गई इस कार्यक्रम में बंधवापारा की महिला समूह शामिल रहीं.. इसी के साथ संस्था आश्रयनिष्ठा वेलफेयर सोसायटी के समस्त सदस्यगण अरुणिमा मिश्रा, लक्ष्मी मिश्रा, सुनील राजपूत, हिमांशु कश्यप, अनिल यादव, नंदा धुरी, सपना सराफ, मुरारी धीवर उपस्थित रहे.. बिलासपुर पुलिस के द्वारा सायबर मितान मिशन की शुरुआत की गई है जिसमें की आमजनों को जागरूक करने व उन्हें सतर्क बनाने के लिए मुहिम चलाई जा रही है.. इसके साथ ही सायबर क्राइम से बचने हेतु लोगों को जागरूक करने के लिए प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजन भी किया जा रहा है