जर्जर सड़कों की ओर शासन प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराने अनोखा प्रदर्शन

कोरबा-ऊर्जा नगरी कोरबा में समाजसेवी संस्था जन संगठन द्वारा एक ऐसा अभियान चलाया गया, जिसकी चारो तरफ तारीफ हो रही है।

संस्था प्रमुख विशाल केलकर और उनकी टीम ने शहर की जर्जर सड़कों के ऊपर खड़े होकर लोगों को अहसास कराया कि अगर मुर्गा और शराब की बदौलत अपना वोट दोगे तो शहर में इसी तरह के घटिया कार्य कराए जाएंगे। विशाल केलकर और उनकी टीम के लोग शहर के नागरिकों को तख्ती लेकर बार-बार अहसास कराते हैं।

कि 10 का मुर्गा खाओगे तो ऐसी सड़क पाओगे, दरअसल पिछले कुछ चुनावों से शहर में चुनाव के दौरान प्रत्याशियों द्वारा मतदाताओं को विशेष सीरीज के 10 रुपये के नोट बांटे गए, जिन्हें उनके बताए गए दुकानों में जाने पर 10 के नोट के बदले में 1 – 1 किलो चिकन दिया गया। जनसंगठन की टीम ने लोगों को इसी बात का अहसास कराया कि अगर अपना वोट इसी तरह मुर्गे और दारू की बदौलत बेचोगे तो शहर का यही हश्र होगा। जन संगठन के संयोजक विशाल केलकर ने आरोप लगाया है कि जिले में सभी जगहों की सड़कें पूरी तरह खराब हो चुकी हैं। कई सालों से केवल आश्वासन दिया जा रहा है।

केवल चुनाव के समय हमारे शहर के जन प्रतिनिधि बड़ी बडी बातें करते है, इनकी कथनी और करनी में अंतर है । लोगो को जागरूक होने की जरूरत है ,ऐसे अवसरवादी नेताओ को चुनाव में सबक सिखाने की जरूरत है। प्रशासन से भी खराब सड़को को लेकर कई बार शिकायत की जा चुकी है परंतु किसी तरह की कोई कार्यवाही नही की जा रही है।

Related Articles

Back to top button