रिलायंस ट्रेंड्स के अंदर लॉकर खोल कर अज्ञात चोर ले उड़ा 3 लाख रुपए नगद
जगदलपुर शहर के धरमपुरा इलाके में बिनाका मॉल में स्थित रिलायंस ट्रेंड्स के स्टाफ रूम के लॉकर से अज्ञात चोर ने 3 लाख रुपए नगद चोरी कर लिए, चोर इतना शातिर था कि उसे पहले से ही पता था कि दुकान में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं इसलिए चोर ने खुद पर एक नीली रंग की चादर ढक ली थी,
ऐसे में आरोपी का चेहरा कैमरे की फुटेज में नहीं दिख रहा है, कोतवाली थाने से मिली जानकारी के अनुसार अज्ञात व्यक्ति द्वारा दुकान के फायर एग्जिट गेट को तोडकर अंदर घुंस नगद 2,98,811/- रूपये चोरी करने की शिकायत पर आईपीसी की धारा 380 व 457 के तहत मामला दर्ज कर लिया है फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगाला कर आरोपी तक पहुंचाने की कोशिश कर रही है, पुलिस मामले को लेकर इस लिए भी अचरज में है क्योंकि आरोपी द्वारा स्टोर रूम में सीधे पहुंच कर लॉकर को खोल कर नकद रकम चोरी की और चोर को लॉकर की जानकारी पहले से ही होने की बात कही जा रही है