यूथ कांग्रेस की जिला स्तरीय बैठक में हंगामा,आपसी विवाद को लेकर दो गुटों में हुई मारपीट
बिलासपुर के कांग्रेस भवन में आयोजित यूथ कांग्रेस की जिला स्तरीय बैठक में उस समय जमकर हंगामा मचा जब कांग्रेस भवन के बाहर आपसी विवाद को लेकर दो गुटों में मारपीट हो गई।
कांग्रेस भवन के अंदर प्रदेश महासचिव अखिलेश देवांगन बैठक लेते रहे और इधर बाहर युवा कांग्रेसी जमकर एक दूसरे पर लात घुसा चलाते रहे।कांग्रेस की युवा विंग को लेकर एक दिवसीय जिला स्तरीय बैठक बिलासपुर के कांग्रेस भवन में आयोजित की गई थी बैठक में प्रदेश के महासचिव अखिलेश देवांगन पहुंचे हुए थे।
जहां अंदर बड़े स्तर पर कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर उनको मनोबल को बढ़ाने का काम किया जा रहा था लेकिन अचानक बाहर दो गुटों के बीच विवाद चालू हो गया जिसके बाद दोनों ओर से लात घुसो की बरसात एक दूसरे पर की गई।
लड़ाई के बाद माहौल एकदम तनावपूर्ण हो गया जिसके बाद कांग्रेस भवन को बाहर से ताला भी लगा दिया गया लड़ाई की भनक पढ़ते ही कांग्रेस के यूथ नेता बाहर पहुंचे और लड़ाई को शांत कराया जिसके बाद सिविल लाइन पुलिस को सूचना दी गई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवाओं को अलग अलग किया पूरे कार्यक्रम के दौरान माहौल तनावपूर्ण बना रहा बीच-बीच में युवा एक दूसरे पर बरसते भी दिखे गहमागहमी के बीच एक बार फिर कांग्रेस के युवा विंग के अनुशासन को लेकर सवालिया निशान भी उड़ते रहे।बड़े नेताओं की गैरमौजूदगी में किस तरह की अनुशासनहीनता बढ़ती जाती है यह कांग्रेस में आज देखने को मिल गया.. कार्यक्रम खत्म होते ही मीडिया से बात करते हुए प्रदेश महासचिव अखिलेश देवांगन ने मारपीट की जानकारी से अनभिज्ञता जाहिर की और मामले को गंभीरता से लेते हुए अनुशात्मक कार्रवाई की बात कहीं.. बताया जा रहा है।
कि गोड़पारा और मंगला के लोगों के बीच पहले से ही विवाद चला आ रहा था और जैसे ही आप दोनों पक्ष कांग्रेस भवन के बाहर टकराए तो किसी बात को लेकर तू तू मैं मैं हो गई फिर क्या था बड़े नेता के नाम होने और युवाओं के जोशीले अंदाज की वजह से दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई हालांकि इस मारपीट में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ लेकिन अनुशासन को लेकर कांग्रेस के युवा विंग एक बार फिर सवाल उठने लगे है।