पानी सड़क जैसी बुनयादी सुविधाओं से आज भी अछूता है गाँव,पढ़िए पूरी खबर
के.आर.गिरी की रिपोर्ट
छत्तीसगढ में कांग्रेस सरकार विकास का लाख दावा कर ले , लेकिन धरातल पर ये सारे दावे खोखली नजर आ रहे है सरकार ने अपने दो साल के ज्यादा के समय मे कितना विकास हुआ यह किसी से छुपा नही है।
आज हम आपको को मनेन्द्रगढ़ विधान सभा के एक ऐसे गांव की तस्वीर दिखाने जा रहे है जिससे सरकार के दावों में कितनी सच्चाई है सरकार आई और चली गई मगर इस गांव की तस्वीर जस की तस बनी रही । ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि चुनाव के समय नेता आते है ।
और फिर सालो बीत जाते है मगर दुबारा पलट के कभी नही आते यह तस्वीर है बंजी ग्राम पंचायत के गुर चरवा गांव की जहाँ सड़क , पानी , और बिजली की समस्या से 300 की आबादी वाला गांव आज भी जस का तस अपने विकास के लिए तरस रहे है गर्मी शुरू हो गई है इस गांव में लगे हैण्डपम्प भी पानी देना बंद कर दिये है एक हैण्डपम्प से पानी न के बराबर निकलता है जिसके कारण गांव के लोग अब नदी में आश्रित है गांव की महिलाये बच्चे नदी से पानी लेकर दिखाई देते नजर आ जाते है।
हमने जब ग्रामीण महिलाओं से पूछा तो उनके द्वारा बताया गया कि गांव में पानी की समस्या बनी हुई है गांव के सरपंच से कई बार बोले मगर कोई भी पहल नही की गई और जब सड़क के बारे में पूछा गया तो महिलाओं ने कहा कि सड़क हमारे गांव में आज तक नही बनी जबकि मुख्य मार्ग से एक किलोमीटर है बरसात में लोग पैदल नही चल सकते अगर कोई बीमार पड़ जाता है तो यहाँ एम्बुलेंस तक नही पहुँच पाती तब मरीज को खाट में उठाकर एक किलोमीटर मुख्य मार्ग तक लेजाना पड़ता है।