गौठान भूमि में अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ एसडीएम से ग्रामीणों ने लगाई गुहार

बिलासपुर जिले के मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम गोडाडीह के लोगो ने प्रस्तावित गौठान को कब्जा कर लिया है। मुख्यमंत्री की महत्वकांक्षी योजना नरवा,गरवा,घुरवा,और बाड़ी के अंतर्गत सभी गाँवों में गौठान बनाया जा रहा है

ग्राम गोडाडीह में भी 2018 – 19 में गौठान के लिए जगह चिन्हांकित कर प्रस्ताव किया गया था लेकिन कुछ ग्रमीणों ने इस जमीन पर कब्जा कर लिया है जिस वजह से अब गौठान नही बन पाया है फसल के समय में किसानों को पशुओ से काफी नुकसान होता है जिसे देखते हुए किसानों ने भी अपने गांव में विलम्ब गौठान को जल्द बनाने के लिए मस्तुरी एसडीएम में शिकायत किया है शिकायत के 8 माह बीत जाने के बाद भी अब तक कब्जा धरियो को नही हटाया गया है जिससे आज एक बार भी ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में एसडीएम से गुहार लगाया और बेजा कब्जा धारियों को जल्द हटाने की मांग की है।।

Related Articles

Back to top button