विश्व हिन्दू परिषद की जिला बैठक संपन्न

विश्व हिन्दू परिषद बिलासपुर एवं उसमें निहित आयाम मातृशक्ति,दुर्गा वाहिनी,बजरंग दल के जिला कार्यकरणी के साथ 13 प्रखंड एवं उसमें निहित सभी खण्डों की महत्वपूर्ण जिला बैठक सम्पन्न हुई।विहिप बजरंग दल बिलासपुर जिला की बैठक में प्रान्त सह मंत्री मनजीत पवार के साथ बजरंग दल विभाग सयोंजक, सह सयोंजक की गौरव मई उपस्थिति रही।जिला समिति के जिला अध्यक्ष उमेश दुबे के द्वारा भोपाल में हुई विहिप केंद्रीय बैठक की जानकारी जिले के बजरंगियों को दी गई उपाध्यक्ष द्वय संदीप गुप्ता, जीवन मिश्रा के द्वारा लव जिहाद, धर्मांतरण एवम संगठन में अनुशासन, संगठन विस्तार के साथ समर्पण की महत्वता को बजरंगियों के समक्ष रखा गया।जिला मंत्री राजू शर्मा बैठक के सूत्रधार रहे। मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी की संयोजिकाओ के द्वारा महिलाओं पर हो रहे अत्याचार पर गहन चिंता ब्यक्त की।विहिप की युवा शक्ति बजरंग दल के जिला सयोंजक दीपक सिंह के द्वारा संगठन के सभी आयामो की विशेषताओं को कार्यकर्ताओं के समक्ष रखा गया एवं समाज के अंदर की बुराइयों से लड़ने एवम समाज को संस्कारी सुरक्षित करने युवाओ से आह्वाहन किया गया
समापन सत्र में विहिप प्रांत सह मंत्री जी के द्वारा राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण में समाज के प्रत्येक घर से जुड़ाव हेतु विहिप के कार्यकर्ताओं को हर घर तक पहुंचने के लक्ष्य पर कार्य करने हेतु सुझाव दिया गया।
कार्यक्रम के अंत मे श्यामा प्रसाद मुखर्जी प्रखंड के सभी बजरंगियों के द्वारा आभार प्रकट किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रमोद कश्यप कोषाध्यक्ष दीपेश पटेल, सह मंत्री विकास शर्मा, प्रभात यादव,प्रमोद यादव, सूरज कश्यप, सूरज दुबे, नीलेश राव तुसार चंद्रकार, पवन निर्मलकर शिवराज साहू , विकास राव लोकेश कौशिक, करन सिंह का सहयोग रहा। कार्यक्रम में विभाग से अंकुश ठाकुर, चंद्रकांत शेंडे, चंद्रकांत साहू, जीतेन्द्र चौबे, मनीष मोटवानी तथा विभिन्न प्रखंडों तथा खंडों से सैकडों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button