डिप्टी कलेक्टर के नाम से बनाया फर्जी फेसबुक आई.डी.64000रुपये से युवक को ठग लिया गया जानिए क्या है पूरा मामला

मस्तुरी थाना क्षेत्र में एक बार फिर साईबर ठगी का मामला सामने आया है साईबर अपराध के बढ़ते मामले को देखते हुए पुलिस विभाग के द्वारा साईबर जागरूकता अभियान चलाया और क्षेत्र के लगभग 72 हजार लोगों को जागरूक किया लेकिन साईबर अपराध पर अंकुश नही लगा पाया।

ऐसा ही एक मामला ग्राम खैरा में देखने को मिला,ग्राम खैरा निवासी खगेश कुमार साहू 25 वर्षीय को उनके गांव के ही सागर सिंह राज का फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट आया जो की रायगढ़ जनपद पंचायत में ceo के पद पर पदस्त है सागर सिंह के id से खगेश को मैसेज आया फोन पे पर पैसा डालने से डबल हो जाने का बात कहा गया जब 50 रुपये डाला गया तब उन्हें 100 रुपये वापिस आया ऐसे ही 20,000 भेजने के लिए बोला गया और 20,000 भेजा गया तब ट्रांजेक्शन फैल्ड हो गया तब एक बार और भेजने को कहा और 64,000 रुपये का ठगी कर लिया।।पैसा ठगी होने के बाद खगेश ने मस्तुरी थाने शिकायत दर्ज कराया।

शिकायत के बाद पता चला कि सागर सिंह का फेसबुक id को हैक कर लिया गया है जिसका सूचना सागर सिंह ने अपने फेसबुक id पर पोस्ट किया था।

Related Articles

Back to top button