पलक शगुन की स्मृति में द ह्यूमैनिटी ग्रुप के द्वारा वाटर कूलर लगवाया गया….

बिलासपुर–गर्मी के मौसम को देखते हुए आम जन मानस के लिए द ह्यूमैनिटी ग्रुप के द्वारा पलक शगुन की स्मृति में मेन रोड तोरवा में वाटर कूलर लगवाया गया।जिसका उद्घाटन भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक सिंह ठाकुर,बी पी सिंह,वार्ड पार्षद एवं एम आई सी मेंबर मोतीलाल गंगवानी,द ह्यूमैनिटी ग्रुप के अध्यक्ष समाजसेवी मिथलेश सिंह के द्वारा किया गया।उक्त मौके पर बड़ी संख्या में संस्था के सदस्य और अन्य पदाधिकारियों के अलावा उस क्षेत्र के गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे है।

द ह्यूमैनिटी ग्रुप के अध्यक्ष समाजसेवी मिथलेश सिंह ने बताया कि गर्मी के मौसम में यहां पर पीने के पानी काफी दिक्कत रहती है।आसपास से ग्रामीण और इस क्षेत्र के लोगों का आना जाना होता है।शहर के अंदर आने का मुख्य मार्ग और शहर से बाहर जाने के अलावा इस क्षेत्र में सघन घनी आबादी होने के कारण लोगों की आवाजाही होती रहती है।जिसको देखते हुए हमारी संस्था ने यह निर्णय लिया कि आम जनमानस के लिए पानी पीने की व्यवस्था की जाए।इसके लिए संस्था के द्वारा शनिवार को वाटर कूलर प्रदत्त किया गया।वाटर कूलर लगने से उस मार्ग में आने जाने वाले राहगीरो को ठंडा और साफ पानी मिलेगा।उक्त कार्यक्रम में नरेंद्र गेमनानी,सुनील आहुजा,मेघा माखीजा,दिनेश देवांगन,अमित मामा,अमन जुनेजा एवं शांता फाउंडेशन के संस्थापक नीरज गेमनानी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button