शराब पीने से रोक टोक करने पर युवक ने अपने साथी के साथ मिलकर क्यों अपने चाचा को उतारा मौत के घाट.. चाची पर भी किया जानलेवा हमला..

बिलासपुर शहर से लगे चिल्हाटी के ग्राम पंचायत मैं आज सुबह हुए अंधे कत्ल की गुत्थी को सरकंडा पुलिस ने चंद घंटों के अंदर सुलझा लिया है.. शराब पीने से रोक टोक करने पर आरोपी मुक्कू यादव ने अपने साथी के साथ मिलकर अपने ही चाचा को मौत के घाट उतार दिया.. इतना ही नहीं घर जाकर चाची को भी जान से मारने की कोशिश की थी.. मामले में हत्या के आरोपियों को सरकंडा पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.. पूरा मामला एक बार फिर नशे के कांटे में आकर फस गया.. जहां आज सुबह चिल्हाटी निवासी तीरथ राम यादव सड़क में अचेत पड़ा हुआ था गांव वालों की जब नजर उस पर पड़ी तो उसका भाई और गांव वाले जानकारी देने तीरथ यादव के घर पहुंचे तो वहां उसकी पत्नी कुमारी यादव भी अचेत अवस्था में पड़ी मिली.. मामले की जानकारी तत्काल सरकंडा पुलिस थाना में दी गई.. जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी और टीम मौके पर पहुंची जहां कुंवारी यादव को इलाज के लिए सिम्स रिफर कर अज्ञात आरोपी पर अपराध कायम करते हुए पुलिस छानबीन में जुट गई..

जांच के दौरान पता चला कि.. एक रात पूर्व तीरथ राम का भतीजा मुक्कू उसके घर पहुंचा था.. क्योंकि शाम को आरोपी के चाचा तीरथ ने उसे शराब पीते देख लिया था जिस पर से उसने मुक्कू को नशा करने से मना करते हुए दो थप्पड़ भी लगा दिए थे.. जिसके बाद देर रात मुक्कू और उसके साथी ने प्लान बनाया और तीरथ यादव के घर पहुंचे.. लेकिन मृतक वहां मौके पर मौजूद नहीं था.. मुक्कू की चाची ने बताया कि उसका चाचा मछली पकड़ने नदी की ओर गया है.. मुक्कू यादव और उसका साथी रोहित यादव वापस लौटते समय रास्ते पर ही अपने चाचा तीरथ को पकड़ लिया तथा धारदार हथियार से उस पर हमला कर दिया.. जिससे मौके पर ही तीरथ की मौत हो गई.. मुक्कू और उसके दोस्त ने वापस घर आकर चाची पर भी हमला कर दिया.. जिससे उसकी चाची बुरी तरह घायल हो गई और उसके बाद मुक्कू और उसका दोस्त टँगीया को रास्ते में झाड़ियों के पास फेंककर मौके से फरार हो गए.. पुलिस द्वारा घेराबंदी कर आरोपी और उसके साथी को पकड़ा गया.. जिसके बाद सघन पूछताछ के बाद उसने अपराध करना कबूल कर लिया है.. जिस पर से सरकंडा पुलिस आरोपियों को हिरासत में लेकर धारा 302 और 307 के तहत आगे की कार्रवाई कर रही है..

Related Articles

Back to top button