मिडिया से बात करते समय सीएम के पैर के पास पहुंचा सांप…. सीएम भूपेश बघेल ने कहा बचपन मे जेब मे लेके घूमते थे सांप…. सांप को ना मारने सीएम ने सुरक्षा कर्मियों को दी हिदायत

बिलासपुर –छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रविवार की देर शाम को निजी प्रवास पर बिलासपुर पहुंचे।जहां पर हेलीपेड में पत्रकारों से चर्चा करते हुए भूपेश बघेल ने कहा की हमारी सरकार आम जन मानस की सरकार है।

किसान,मजदूर,नौजवानो,महिलाएं की सरकार है।हमारी सरकार ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी के नाम से प्रदेश में बहुत सी योजना संचालित की जा रही है। जिसमे राजीव गांधी किसान न्याय योजना,राजीव गांधी भूमि श्रमिक न्याय योजना,राजीव मितान क्लब,सम्मान निधि योजना,गोधन न्याय योजना इन योजना के तहत हमने आज छत्तीसगढ़ में ऑनलाइन के माध्यम से बगैर बिचौलियों के किसी भी प्रकार का कोई कमीशन खोरी नही है।

सीधे हित ग्राहियो के खाते में दो हजार पचपन करोड़ साठ लाख रुपए राशि का वितरण किया है।और अभी तक एक लाख साठ हजार की राशि का वितरण किया जा चुका है।

वही भूपेश बघेल ने राहुल गांधी न्याय की बात करते है उसी के तहत हमारी सरकार के द्वारा यह एक छोटी सी पहल की जा रही है।जिसके कारण प्रदेश की अर्थव्यवस्था में परिवर्तन देखने को मिल रहा है।नीति आयोग की रिपोर्ट के आधार पर छत्तीसगढ़ में चालीस लाख लोग गरीबी रेखा से ऊपर आए है।यह हमारी सरकार की एक बड़ी उपलब्धि है।साथ साथ वित्तीय प्रबंधन के मामले में महाराष्ट के बाद छत्तीसगढ़ का नाम है।

प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जब मीडिया से बात कर रहे थे की इसी बीच एक बरसती सांप निकल गया और मौजूद लोग हड़बड़ा गए।लेकिन सीएम भूपेश बघेल ने तत्काल सांप को नही मारने बात कही और हंसते हुए कहा की छोटी उम्र में सांप को जेब में रख कर घुमा करते थे।डरने की जरूरत नहीं है।

Related Articles

Back to top button