नए चेहरे के साथ क्या ….? बिलासपुर जिले की विधानसभा में भाजपा का होगा टिकट वितरण…..

बिलासपुर– छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव में अपना परचम लहराने और कमल फूल खिलाने के लिए कोई भाजपा कोई कसर नहीं छोड़ रही है।इस बार के विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण को लेकर अगस्त माह में इक्कीस उम्मीदवारों को मैदान में लाकर जमीनी हकीकत को टटोलते हुए पहली पारी की शुरुवात कर बाकी विधानसभा के लिए उम्मीदवार किसे बनाया जा सके उसकी एक सुगबुगाहट को हवा देने का काम भाजपा ने करते हुए,छत्तीसगढ़ में अपने राजनीतिक भविष्य को जानने का एक अच्छा अवसर खोज निकाला।।और भाजपा आगामी चुनाव को लेकर काफी जोर-शोर से मशक्कत में लगी हुई है। भाजपा आने वाले इस चुनाव को लेकर अपने संगठन के नेताओं के साथ ही निजी एजेंसियों का भी सहयोग ले रही है।

आगामी चुनावी में सफलता हासिल करने के लिए भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व मंथन व चिंतन में लगा हुआ है। प्रदेश में कांग्रेस की सत्ता को उखाड़ फेंकने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी ओर से पूरी तैयारी लगभग कर ही ली है। ऐसा प्रतीत होता है कि भाजपा छत्तीसगढ़ में अपनी सरकार बनाने को लेकर पूरे तरीके से तैयार हो गई है 90 विधानसभा की सीटों को लेकर भाजपा सोच समझकर अपने प्रत्याशी बना रही है अब तक 90 विधानसभाओं में से 21 विधानसभा की टिकट का वितरण भाजपा ने अपनी ओर से जारी कर दिया है बची 69 सीटों को लेकर पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व मंथन में लगा हुआ है।

संभागीय बैठकों का दौर भी पार्टी जारी रखते हुए अपने कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करने में लगी हुई है वही इन बैठकों के माध्यम से भी कहीं न कहीं बड़े नेता प्रत्याशियों का चयन भी करने में प्रयासरत है।

आगामी विधानसभा को लेकर बस्तर सरगुजा के साथ ही बिलासपुर संभाग को लेकर पार्टी कहीं ना कहीं चिंतित नजर आ रही है भाजपा बिलासपुर संभाग में अपने साथ निजी सर्वे एजेंसी की रिपोर्ट को भी देख रही है अगर बात करें बिल्हा विधानसभा क्षेत्र की तो पार्टी यहां नए चेहरे के ऊपर दांव लगा सकती है।

वही बिलासपुर विधानसभा से पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के पास सर्वे एजेंसी के माध्यम से समाजसेवी व भाजपा के पुराने नेता सुरेंद्र गुम्बर,युवा भाजपा नेता व मीडिया समूह के संपादक अनिल मिश्रा व समाजिक महिला कार्यकर्ता और लंबे समय बीजेपी की महिला नेत्री किरण सिंह को बिलासपुर विधानसभा चुनाव में उतार सकती है।इन तीनो नामो की अगर बात किया जाए तो युवाओं में काफी प्रचलित नाम व ब्राह्मण समाज मे अच्छी पकड़ रखने वालों मे भाजपा अनिल मिश्रा को आगामी विधानसभा में उतार कर नया खेल भी खेल सकती है।कांग्रेस के वर्तमान विधायक ब्राह्मण वर्ग से आते है।

कांग्रेस को पटखनी देने के लिए भाजपा कई क्षेत्रों में बड़ा खेल करने की योजना में है।वही कोटा ,बिल्हा,तखतपुर, बेलतरा विधानसभा से जातीय समीकरण के साथ अल्पसंख्यक वर्ग को मौका देकर यहां पर नए चेहरे के साथ उतार सकती है।

Related Articles

Back to top button