मरवाही चुनाव में क्या कांग्रेस अकेले ही चुनाव लड़ेगी, विपक्षी पार्टियों ने लगाया आरोप
छत्तीसगढ़ में होरहे उप चुनाव में हर रोज नई नई राजनैतिक उठापटक देखने को मिल रही है। मरवाही का उप चुनाव छत्तीसगढ़ सरकार से लेकर भाजपा और जोगी जनता कांग्रेस तीनों पार्टियों के लिए प्रतिष्ठा की सीट बनी हुई है। ऐसे में इलाके की सीट पर सबसे मजबूत दावा करने वाली 4 बार के विधायक रहे पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी और उनकी पत्नी ऋचा जोगी दोनो का जाति प्रमाणपत्र और नामांकन जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा रदद् किये जाने के बाद राज्य की दोनो ही विपक्षी पार्टियां कांग्रेस सरकार पर डरी हुई होने का आरोप लगा रहीं हैं।।
जिसके बाद से आरोप में जनता जोगी कांग्रेस के अमित जोगी ने राज्य सरकार को आड़े हाथ लेकर जोगी से डरने की बात कही और जोगेरिया बीमारी से ग्रषित हैं भूपेश बघेल जिसके कारण मेरा नामंकन रद्द करके यह साबित कर दिया।
वही बीजेपी के पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने नामांकन रद्द किए जाने पर सरकार डर गई है मरवाही से कांग्रेस का हारना तय है।
पूरे इस घटनाक्रम में सरकार की तरफ से मंत्री रविन्द्र चौबे ने बचाव करते हुए कहा कि निर्वाचन की प्रक्रिया का हवाला देकर निर्वाचन संबंधी दस्तावेज तो प्रत्याशी को देना पड़ेगा।।बहरहाल अब देखना होगा कि इस उपचुनाव में जोगी कांग्रेस कोर्ट की और रुख करती है कि नया प्रत्याशी मैदान में उतारती हैं।।