बिना जांच किये थानेदर ने मृत व्यक्ति के खिलाफ दर्ज किया 420 का मामला, पढ़िए पूरी ख़बर।

रायपुर: बिलासपुर पुलिस द्वारा लगातार लोगों को राहत और शांति बनाए रखने का काम किया जाता है। लेकिन कई बार ऐसे मौके आते हैं जब पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठने लगते हैं। ऐसा ही एक मामला बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में देखने को मिल रहा है। जहां 420 के मामले में मृतक को आरोपी बना दिया गया है पूरा मामला राजस्व से जुड़ा हुआ है।

रिंग रोड 2 स्थित एक प्लॉट के कथित मालिक अग्रवाल द्वारा सिविल लाइन थाने में होलाराम पेशवानी नामक मृतक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने बिना जांच किए एकपक्षीय कार्रवाई करते हुए होलाराम और अविनाश पेशवानी के खिलाफ 420 का मुकदमा दर्ज कर लिया, जबकि पुलिस को यह भी जानकारी नहीं थी कि होलाराम पेसवानी की मृत्यु पिछले माह हो चुकी है। पूरे घटनाक्रम को देखने के बाद यह सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि बिना राजस्व अधिकारियों के गलती की ऐसा मामला नहीं बन सकता और अगर राजस्व अधिकारियों की लापरवाही पूरे मामले में हुई है तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए थी। लेकिन उच्चाधिकारियों के दबाव में थानेदार द्वारा एक पक्ष के ऊपर f.i.r. कर राजस्व अधिकारियों को बचाने और अनावेदक को बिना मौका दिए कार्रवाई कर देना जबरिया कार्रवाई महसूस होती है।

Related Articles

Back to top button